spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल में बढ़ेगी सैलरी, जाने क्या है पूरी खबर

    7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। दरसअल, नए साल यानी 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी होने वाली है। इसके साथ ही फिटमैंट फैक्टर (Fitment Factor) को भी बढ़ाया जा सकता है। इस हिसाब से कर्मचारियों को नए साल में दोहरी खुशी मिल सकती है। 

    3.68 फीसदी करने की है डिमांड 

    केंद्रीय कर्मचारी (Government Employees) बहुत लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी होने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी इजाफा हो जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 फीसदी के हिसाब से फिटमेंट फैक्टर दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की डिमांड हो रही है। 

    26,000 रुपये हो जाएगी मिनिमम बेसिक सैलरी

    फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) 2.57 से बढ़कर 3.68 होने पर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 से सीधे 26,000 रुपये हो जाएगी। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बंपर बढ़ोत्तरी होगी। 

    2016 में सैलरी में हुई थी बढ़ोत्तरी

    सरकार ने फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में बढ़ोत्तरी साल 2016 में की थी और इसी साल में सरकार ने सातवें वेतन आयोग भी लागू किया था। इसके बाद  कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 6000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो हुई थी। वहीं, अधिकतम बेसिक सैलरी में 90,000 रुपये से बढ़कर 2.5 लाख रुपये हो गई थी। 

    जनवरी में होगी डीए बढ़ोत्तरी 

    नए साल यानी जनवरी में कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिसके बाद महंगाई भत्ता 41 से 42 फीसदी हो जाएगा। आपको बता दें, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक साल में दो बार बढ़ोत्तरी होती है। जुलाई 2022 में कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा हुआ था, जिसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया और इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को मिला है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts