spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    7th Pay Commission: डीए एरियर के पैसे को लेकर बड़ा अपडेट, कैबिनेट बैठक के बाद खुलासा, खाते में आएंगे 2,18,200 रुपये…

    7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आज केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. अब से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। आज की बैठक में सरकार ने बताया कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. इस फैसले के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही 18 महीने के एरियर का ऐलान कर सकती है.

    2020 में बकाया रोक दिया गया
    वर्ष 2020 में रुके डीए बकाया पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल कर्मचारी संघ और राष्ट्रीय परिषद द्वारा डीए एरियर देने की मांग की जा रही है।

    नवंबर में बैठक
    जेसीएम सचिव ने कहा है कि सरकार चाहे तो समझौता वार्ता कर सकती है. इसको लेकर नवंबर में कैबिनेट सचिव के साथ बैठक हो सकती है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि सरकार की ओर से नहीं हुई है।

    2,18,200 बकाया है
    नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। जबकि लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) के लिए डीए एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये होगा। है।

    कितना बकाया पैसा आएगा
    केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आने वाले पैसे की बात करें तो जिन लोगों की सैलरी 18000 रुपये है. उन्हें 11,880 रुपये एरियर के तौर पर मिलेंगे. इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपये + जून 2020 के 3240 रुपये + जनवरी 2021 के 4320 रुपये शामिल होंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts