spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    7th pay commission: सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बढ़ गयी है DA की रकम; जानिए क्या होगी अब सैलरी?

    7th pay commission: आठवें वेतन आयोग कि मांग करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए ऐलान किया है। अब बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों के DA की राशि बढ़ा दी जाएगी। सरकार ने कहा कि त्यौहारी सीजन में कर्मचारियों को ये बड़ी सौगात दी जाएगी। आपको बता दे अगले महीने नवरात्री आने वाले है तो कर्मचारियों को सरकार नवरात्रों का तोहफा देते हुए उनके DA में बढ़ोत्तरी करेगी। अगर आप भी  DA की  रकम बढ़ाये जाने का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए भी खुश खबरी है कि नवरात्रों से आपको बढ़ा हुआ  DA  मिलना शुरू हो जायेगा। 
     
    DA की  राशि अब 4 प्रतिशत बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगी
    अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि  DA की बढ़ी हुई रकम अगस्त माह से मिलनी शुरू हो जाएगी लेकिन अब खबर आ रही है सरकार इसका ऐलान 28 सितम्बर को कर सकती है। आपको बता दें 28 सितम्बर को तीसरा नवरात्र होग। वहीं, बढ़ा हुआ DA सभी कर्मचारियों 1 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जायेगा और अक्टूबर महीने से ही पिछले दो महीने का भी बढ़ा हुआ पैसा मिल जायेगा।  DA की  राशि अब 4 प्रतिशत बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगी। आपको बता दें अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को अभी तक DA 34 ही मिल रहा था जो अब अक्टूबर महीने से  38 प्रतिशत मिलना शुरू हो जायेगा।  

    हर महीने 1262 रुपये की बढ़ोत्तरी

    DA में बढ़ोत्तरी होने से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी अगर 31550 रुपये है तो अब उसमे 38 प्रतिशत की बढोत्तरी होगी जिससे महंगाई भत्ता 11989 रुपये की बढ़त होगा। वहीं, अगर वर्तमान में मिल रहे 34 प्रतिशत DA के अनुसार लगाए तो ये 10727 रुपये ही है। महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो जाने से आपकी सैलरी में हर महीने 1262 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी और साल में 15144 रुपये बढ़ जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts