spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, सैलरी में होगी 90,000 रुपये की बढ़ोत्तरी, जानें पूरी खबर

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी काफी लंबे समय से सैलरी में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का इंतजार करने वाले  पेंशनभोगियों और कर्मचारियों की सैलरी में अब इजाफा होने वाला है। कर्मचारियों को अभी 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिल रहा है। अब खबर आ रही है कि कर्मचारियों को अब 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलने वाला है, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में पूरे 90,000 रुपये बढ़ोत्तरी होगी। 

कितना बढ़ेगा डीए

श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर हर महीने महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। लेबर मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2022 के लिए CPI-IW 31 जनवरी, 2023 को जारी की गयी है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार इंडस्ट्रियल सेंटर्स से लिए गए CPI-IW आंकड़ों से महंगाई भत्ता कैलकुलेट किया जाता है। अब उम्मीद है कि अब महंगाई भत्ते में 4.23 फीसदी कि बढ़ोत्तरी हो सकती है।  

90,000 रुपये बढ़ सकती है सैलरी

आपको बता दें, कर्मचारियों (employees) के डीए (DA) में बढ़ोत्तरी होने के बाद में अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये है तो उसकी ग्रॉस सैलरी में  लगभग 10800 रुपये कि बढ़ोत्तरी हो सकता है। इसके अलावा सचिव लेवल की बात करें तो कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 90,000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। 

कब-कब बढ़ता है महंगाई भत्ता 

एसीआईपीआई (ACIPI) नंबरों के आधार पर छह मासिक समीक्षा के बाद महंगाई भत्ता एक साल में दो बार बढ़ता है। होली के मौके पर महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का खुलासा हो सकता है यानी होली के बाद कर्मचरियों को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिल सकता है। देश के 68 लाख वरिष्ठ नागरिकों और 47 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि होने से सहायता मिलेगी। 2022 की शुरुआत में सरकार ने डीए में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी गया था। अब फिर 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने के बाद महंगाई भत्ता 41 फीसदी या फिर 42 फीसदी हो जाएगा। 
 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts