spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Aadhaar Card: आधारकार्ड में अब गलतियां सही कराना हुआ है बहुत आसान, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे करें ये काम

Aadhaar Update Tips: आज के समय में आधार कार्ड भारत में नागरिकों के लिए बहुत जरूरी डाक्यूमेंट्स है, जिसका यूज हर सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए होता है। आधार कार्ड का यूज बैंक अकाउंट, सिम कार्ड ही नहीं बल्कि किसी भी सर्टिफिकेट के लिए जरूरी होता है, लेकिन आधार कार्ड (Adhaarcard) में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे सरकारी योजना का लाभ लेने में परेशानी होती है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे आधारकार्ड में गलतियां सुधार सकते हैं। 

बहुत ही आसान है तरीका

आधारकार्ड बनवाते समय अक्सर नाम, पता, जन्मतिथि या अन्य जानकारी में कुछ गलती हो जाती है। अब इन गलतियों को आप बड़ी आसानी से ठीक कर सकती है। आज हम आपको बताते है कैसे आप इन गलतियों को सुधार सकते हैं। 
 

फीस भी नहीं  होगी ज्यादा 

आधारकार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों को गलतियां सुधारने का अवसर देती है। जैसे की ऊपर बताया है कि ज्यादातर गलतियां नाम और पते को लेकर ही होती है। कई बार जानकारी के अभाव में सीधे-साधे लोग जालसाजों के जाल में फंसकर मोटी फीस देकर ये काम करवाते हैं। लेकिन हम आपको बता दें, कि आधारकार्ड में नाम पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल जैसी जानकारियों को ठीक करवाने के लिए मात्र 50 रुपये का फीस लगती है। 

इस लिंक पर करें शिकायत दर्ज 

आपको बता दें, आधारकार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) के लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क लगता है। अगर आप भी अपना आधार ठीक करवाना चाहते हैं और आधार केंद्र पर जाकर आपसे ज्यादा फीस वसूली जाती है तो आप https://resident.uidai.gov.in/file-complaint इस लिंक पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे भी ऑनलाइन ये काम कर सकते हैं।  

कैसे करें ऑनलाइन एड्रेस अपडेट 

– सबसे पहले आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ पर क्लिक करना होगा। 

– इसके बाद आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालना होगा। 

– ‘एड्रेस अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करना होगा। 

–  इसके बाद ‘अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ’ पर क्लिक कर नया एड्रेस डालना होगा। 

–  इसके बाद एड्रेस प्रूफ का डॉक्युमेंट्स को सेलेक्ट करना होगा।  

–  एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा।  

–  फिर आपको आधार अपडेट रिकवेस्ट रिसीव होगी और इसके साथ ही 14-अंक का अपडेट रिकवेस्ट नंबर भी मिलेगा। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts