Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स है जिसकी आवश्यकता हर काम के लिए होती है। कई बार आधार कार्ड में नाम पता या जन्मतिथि गलत हो जाती है। ऐसे में अब आधार कार्ड में इन चीज़ो को सही करवाया जा सकता है लेकिन इसकी भी एक समय-सीमा है। आधार नंबर किसी भी व्यक्ति के लिए लाइफ में एक बार ही जारी किया जाता है। हम आपको बताते है कि कितनी बार और कैसे आधार में आप जन्मतिथि ,नाम और पता बदलवा सकते है।
नाम, पता और जन्मतिथि में बदलाव
भारत के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड दिया गया है जिसमें एक आधार नंबर दिया गया है ,जो लाइफ में एक बार ही जारी किया जाता है। आधार कार्ड क इस नंबर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने जारी किया है। आधार कार्ड में नाम ,आयु ,पता ,माता-पिता और मोबाईल नंबर आदि डिटेल्स होती है। अब अगर आपके आधार कार्ड में इनमे से कोई जानकारी गलत हो जाये तो उसमे बदलाव करवाया जा सकता है। आधार कार्ड में अपडेट के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर जरूरी होता है ,जिस पर ओटीपी जारी किया जाता है। बिना ओटीपी के आधार में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
दो बार करवा सकते है बदलाव
आधार कार्ड में नाम और पते में बदलाव कार्ड धारक केवल पूरे जीवन में दो बार ही करा सकता है। इसके अलावा आधार में जन्मतिथि कि जानकारी भी दी गयी होती है उसमे भी केवल दो ही बार बदलाव किया जा सकता है,जबकि गेंदर चेंज करवाने की सुविधा केवल एक ही बार है। इस प्रकार की जानकारी में बदलाव की सीमा UIDAI निर्धारित करता है।
कैसे बदलवाए नाम?
आधार कार्ड में अगर आपका भी नाम गलत हो गया है तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करें। वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें ,उसके बाद आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक न्य पेज ओपन होगा ,जिस पर Name change के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अटैच करें। इस प्रक्रिया के बाद Name change के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद भी आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर आये ओटीपी दर्ज करें जिसके बाद आवेदन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।