UIDAI UPdate: आधारकार्ड धारकों (Aadhaar Card Holder) के लिए बड़ी अपडेट सामने आयी है, जिसमें यूआईडीएआई ने बड़ा ऐलान किया है। यूआईडीएआई के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार अब आधार नंबर से किसी भी सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का लाभ नहीं मिलेगा। अगर कोई नागरिक सरकारी योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए उसे आधार में का जरूरी अपडेट करानी होगी।
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर आधार अपडेट को लेकर जानकारी दी है। अपने ट्वीट में यूआईडीएआई ने बताया है कि नागरिकों को हमेशा अपने POI और POA डॉक्युमेंट्स को अपडेट करके रखना होगा, नहीं तो किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं ले सकेंगे। POI और POA डॉक्युमेंट्स को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन 25 रुपये और ऑफलाइन 50 रुपये का शुल्क लगता है।
क्या है POI/POA ?
आधार कार्ड (Aadhaar Card) में ‘POI” और ‘POA’ क्या है हम आपको बताते हैं, तो ‘POI” का मतलब है प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और ‘POA’ का मतलब है प्रूफ ऑफ एड्रेस। यूआईडीएआई की ओर से इन दोनों डॉक्युमेंट्स को अपडेट कराने के लिए 1 जुलाई 2022 को सूचना जारी की गयी थी। इन दोनों डॉक्युमेंट्स को अपडेट कराने के लिए नागरिकों को कुछ डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी, जिसमें नाम और फोटो,पैन कार्ड, ई-पैन, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल जैसे डॉक्युमेंट्स शामिल हैं।
क्यों है अपडेशन जरूरी ?
आज के समय में आधार (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स है, जिसकी आवश्यकता हर सरकारी और प्राइवेट काम के लिए होती है। इसलिए आधार कार्ड में अपडेशन बहुत जरूरी है। आज के समय में ज्यादातर डॉक्युमेंट्स से संबंधित काम ऑनलाइन होता है, तो आप अपना आधार अपडेशन भी ऑनलाइन ही करा सकते हैं। ऑनलाइन आधार अपडेशन के लिए आपको 25 और ऑफलाइन के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।