spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Atal Pension Yojana: मात्र 210 रुपये महीना के इन्वेस्ट से बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसे की चिंता, आज ही करें आवेदन

    Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ बहुत लोग ले रहे है। सरकार की ऐसी ही एक योजना है ‘अटल पेंशन योजना’ (Atal Pension Yojana)। इस योजना से जुड़ने वालों का आंकड़ा लगभग 4 करोड़ पार कर गया है। वित्तवर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत लाख से भी अधिक अकाउंट खोले गए। अटल पेंशन योजना से जुड़ने वालों को हर माह 1000 से 5000 रुपये पेंशन के रूप में मिलते है।अपने बुढ़ापे की चिंता किसे नही रहती ,ऐसे में अपना बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए इस योजना में निवेश कर अपने भविष्य के लिए पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। 

    क्या है अटल पेंशन योजना ?

    अटल पेंशन योजना स्कीम बुजुर्गों को बुढ़ापे में सहारा देती है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति छोटे सा इंवेस्ट कर सकते है और बुढ़ापे में पेंशन का लाभ ले सकते है। अटल पेंशन योजना में कम से कम 20 साल का इंवेस्टमेंट होना चाहिए। योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट, आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना ज़रूरी है। 

    आप इस योजना में  कितना इंवेस्टमेंट करना चाहते है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है।  रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते हो उसी के अनुसार आपका अमाउंट काटेगा। अगर आप 40 साल की उम्र में ही पेंशन लेना चाहते है। तो 291 रुपये से लेकर 1,454 रुपये हर माह जमा करने पड़ेंगे। जितना अधिक इंवेस्टमेंट करेंगे उतनी ही पेंशन भी अधिक मिलेगी। अटल पेंशन योजना में आवेदन करने पर आपको  सेक्शन  80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये  तक की टैक्स मिल जाते। 

    कितनी देनी होगी किस्त 

    अटल पेंशन योजन के तहत आप अपने सुविधा और बजट  के अनुसार किस्त जमा कर  सकते है। इसमें इंवेस्टर्स  मंथली, क्वाटरली या हाफ ईयरली  भी जमा कर सकते है। साथ आप आटो डेबिट से भी आप किस्त (Installment) जमा कर सकते है। 

    SLBC holds meet on benefits of Atal Pension Yojana @DFS_India @TheOfficialSBI @GarhwalPost1#PFRDA #APY #outreach pic.twitter.com/wxPKvTIAkt

    — PFRDA (@PFRDAOfficial) August 3, 2022

    किसी भी बैंक में खोले खाता 

    इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक में जाकर अपना खाता खोल सकते है। अटल पेंशन योजना का फार्म भरकर जरुरी दस्तावेज बैंक शाखा में जमा कर दें। अप्रूव होने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा और उसके बाद आपकी हर महीने किस्त जमा होनी शुरु हो जाएगी।

     

    Also Read: 7th Pay Commission Latest Update: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी पर लगी मुहर
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts