Business idea: अगर आप भी नौकरी छोड़ अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो हम आपको ऐसा बिजनेस का आइडिया बताते है जिसमें आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते है। इस बिजनेस की बाजार में बहुत डिमांड है। आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया (Business idea) के बारे में बता रहे है वो मखाने की खेती (Makhana Farming) करने का बिजनेस है। मखाने की आज के समय में बाजार में बहुत डिमांड है और ये हर मौसम में खाया जाता है।
72,750 रुपये की सब्सिडी
पूरे भारत में मखाने की सबसे ज्यादा खेती बिहार में होती है। मखाने की खेती के लिए अब बिहार की सरकार लोगों को इस बिजनेस के प्रति जागरूक कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने मखाना विकास योजना की शुरुआत की है। सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानों को 72750 रुपये की सब्सिडी का लाभ दे रही है।
बिहार के इन जिलों को मिल रही सब्सिडी
दरसअल ,बिहार सरकार कटिहार, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, अररिया और पश्चिम चंपारण जिलों के किसानों को सब्सिडी का लाभ दे रही है। मखाने की एक हेक्टेयर की खेती करने के लिए आपकी 97000 रुपये की लागत आएगी , जिसमें 72750 रुपये की सरकार सब्सिडी दे रही है।
बीजों में नहीं आती ज्यादा लागत
अगर आप मखाने की खेती करना चाहते है तो आपको बता दें कि मखाने के बीज खरीदने के लिए आपकी ज्यादा लागत नहीं आएगी ,क्योंकि इसके पिछले साल के बचे हुए बीज से नए पौधे उग जाते है। इस की खेती करने के लिए आपको ज्यादा मजदूरी में भी ज्यादा लागत नहीं आएगी। आपको बता दें जो फसल पानी के ऊपर उगाई जाती है ,उस फसल की छटाई करने की जरूरत होती है। मखाने की फसल के दाने को तोड़कर उन्हें भूना जाता है। उसके बाद मखाने को फोड़कर बाहर निकाला जाता है ,फिर उसे धुप में सुखाया जाता है जिसके बाद मखाने बाजार में बेचने के लिए तैयार हो जाता है।
3 से 4 लाख की होगी हर साल कमाई
अगर आप भी मखाने की खेती करते है तो आपको हर साल 3 से 4 लाख रुपये की आमदनी हो सकती है। बाजार में मखाने के कंद और डंठल दोनों की भी बाजार में बहुत मांग है। मखाने को बाजार में बेचकर लोग बहुत मोटा पैसा कमा रहे है ,मखाने को आप बाजार में सीधे अपने आप भी बेच सकते है।