spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Business Ideas: 60 हजार रुपये में ये मशीन लगाकर रोज 1500 रुपये आसानी से कमाए, जानें डिटेल्स

    Business Ideas: आज के समय में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी की चाहत रखते है लेकिन कॉम्पटिशन ज्यादा होने के कारण कुछ लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। प्राइवेट नौकरी भी इतनी आसानी से नहीं मिल पाती इसलिए कुछ लोग अपना खुद का बिजनेस (Business) करना पसंद करते है। अगर आप भी सोच रहे है अपना बिजनेस करना और आपको भी कोई आइडिया नहीं मिल रहा है तो हम आपको बताते है कि आपको क्या और कैसे करना है। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते है। 

    चाइनीज फूड का बिजनेस 
    आज हम जिस आइडिया की  बात कर रहे है वो है चाइनीज फूड बनाने का बिजनेस। आजकल बाजार में चाइनीज फूड का बहुत चलन हो गया है। ज्यादातर लोग जब कही बाहर जाते है तो चाइनीज फूड ही खाना पसंद करते है। वहीं,आज के समय में आपको हर गली मोहल्लों या नुक्क्ड़ पर चाइनीज फूड के स्टॉल मिल जायेंगे।Chinese Food Chowmein, Fried Rice, Noodles, Manchurian आदि शामिल है जिसे आप एक मशीन  के द्वारा आसानी से बहुत ही कम समय में बना सकते है। जिस मशीन की हम बात कर रहे है उसका नाम है wok cooking machine। ये मशीन ऑटोमैटिक कुकिंग मशीन है जिसमे मिनटों में खाना अपने आप बन जाता है ,बस उसमे सामान डालने की जरूरत होती है। 
     
    मात्र 60 हजार से शुरू करें बिजनेस 

    मशीन की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू 10 लाख रुपये तक होती है।
    साइज और फीचर्स के अनुसार ये मशीन अलग-अलग होती है।
    इस मशीन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते है।
    मशीन को आप बिजली और एलपीजी दोनों से चला सकते है। 

    रोज 1500 रुपये कमाएं 
    इस मशीन से आप एक घंटे में कम से कम 30 प्लेट तैयार कर सकते है। वहीं अगर एक प्लेट आप 30 रुपये में बेचते है और आप इस काम को तीन घंटे में करते है तो आप एक घंटे में 30 प्लेट के हिसाब से तीन घंटे में 90 प्लेट तैयार होगी। जिसे आप हर रोज लगभग 2700 रुपये आसानी से कमा सकते है। जिसमे आपकी लागत लगभग 1200 रुपये होगी तो आपको 1500 रुपये की आमदनी रोज हो जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts