spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Business Ideas in Village: गांव में करें ये 7 बिजनेस, होगी इतनी कमाई नोट गिनने के लिए खरीदनी पड़ेगी मशीन

Business Ideas in Village: महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि हर कोई नौकरी या बिजनेस के साथ-साथ साइड इनकम भी कमाना चाहता है। जिसके लिए कुछ लोग बिजनेस स्टार्ट करते है तो वहीं कुछ लोग पार्ट टाइम जाॅब करते हैं। अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र से हैं और अपना कोई बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से हम आपको कुछ अच्छे बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं जिनसे आप हर महीने अच्छी इनकम कमा सकते हैं। 

आजकल जहाँ लोग गांवों को छोड़कर शहरों की और रुख कर रहे हैं ऐसे में गांवों में रोजगार के लिए और भी विकल्प खुल रहे है और सरकार भी गांवों के विकास  के लिए बहुत मदद कर रही है। आइये कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं जिनको आप गांव में शुरू कर सकते हैं। 
 

1. ग्रॉसरी की दुकान (Grocery store)

अगर आप गांव में रहते है और कुछ बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप ग्रोसरी की दुकान खोल सकते है। अक्सर कहा जाता है खाने-पीने की चीजों के सामानों की बहुत ज्यादा मांग रहती है तो ऐसे में ग्रोसरी की दुकान चल ही जाती है। आप अगर ये ग्रोसरी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको लगभग 50 से 60 हजार की आमदनी हर महीने हो सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है आप मात्र 5000 रुपये में ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।  

2. कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट (Cosmetics products)

आज कल लड़कियां और महिलाएं अपनी सुंदरता के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है और जिसके लिए बहुत पैसा भी खर्च करती हैं। ऐसे में गांव की महिलाओं और लड़कियों को शहर जाना पड़ता है जो कभी बहुत दूर भी हो जाता हैं। अगर आप भी अपने गांव में कास्मेटिक प्रोडक्ट की दुकान शुरू करते हैं तो आप बहुत सार पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में पैसा बहुत है और आप भी हर महीने 40-50 हजार आराम से कम सकते हैं। 

3.साइकिलिंग और मोटर रिपेयरिंग सेंटर (Cycling and Motor Repairing Centre)

वाहन आज के समय में सभी जरूरत है और बाइक, स्कूटर और कार मिल ही जाती है। कभी-कभी वाहन में खराबी आ जाती है और शहर दूर होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में अगर आप रिपेयरिंग सेंटर खोलते हैं कुछ लोगो की मुश्किलें आसान हो जाएगी और साथ ही आपको भी लाभ होगा। इससे भी आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 

4. फोटोकॉपी और फोटोग्राफी (Photocopying and Photography)

फोटोग्राफी का बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता हैं। और इस बिजनेस को भी कम पैसा इन्वेस्ट कर के शुरू कर सकते हैं। अक्सर फोटोग्राफी के लिए गांव में बहुत ही कम दुकाने देखने को मिलती है। आज का समय भले ही एंड्रॉइड फोन का हो , लेकिन अभी भी फोटोग्राफी की जरूरत कम नहीं हुई है। इससे भी अप्प हर महीनें बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।  

6. थ्रेशर मशीन (Thresher machine)

हमारा देश कृषि प्रधान देश  है , यहाँ की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि करता है। हमे जो भी खाने-पीने की चीज़े शहर में उपलब्ध वे सब किसानो के द्वार ही संभव है। खेती सबसे ज्यादा गाँवो में ही की जाती है। ऐसे में कृषि के ऐसे बहुत से काम है जो मशीनों के द्वारा होते है, जैसे : गेहूं, धान, बाजरा, सरसों को निकालने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ती है। तो अगर आप के पास भी  थ्रेशर मशीन है तो आप इससे भी बढ़िया मुनाफा कमा सकते है।  

7. टेंट हाउस बिजनेस (Tent House Business)

आजकल शादी,बर्थडे पार्टी , एंगेजमेंट पार्टी  , रिटायरमेंट पार्टी का बहुत चलन है। लोग इनको भी आज बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करते है जिसके लिए टेंट की जरूरत होती है। गाँवो में टेंट का खास बिजनेस कोई शुरू नहीं करता है ऐसे  आप अगर ये  बिजनेस स्टार्ट करे तो आपको 40 से 50 रुपये की आमदनी आसानी से हो जाएगी और इसमें ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको कुछ सामन खरीदना होगा जैसे 
 कुर्सी , टेबल , पॉल , लाइट , परदे , क्रॉकरी का सामान आदि।

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

Also Read: आज से शुरू करें ब्लैक गोल्डका कारोबार, कम समय में शुरू होगी अंधाधुंध कमाई

Also Read: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है ताज़ा भाव

Also Read: आज क्रिप्टो बाजार में तेजी है, एथेरियम ट्रेंड कर रहा है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts