spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gold-Silver Price Today: शादी सीजन से पहले खरीद लें सोने-चांदी के गहने, आज फिर दामों में आई बढ़ोत्तरी

    Gold-Silver Price Today: इंटरनैशनल मार्केट में सोने व चांदी के दामों में बड़ी उछाल दर्ज होने पर आज गुरुवार को रेट कल के मुकाबले थोड़े हाई हुए हैं। कमज़ोर पड़ रहे डाॅलर ने सोने व चांदी के रेट को नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा दिया है। आईबीजेए के मुताबिक, जीएसटी सहित 999 गोल्ड 62,920 के आंकड़े पर पहुंच गया है। एक ओर जहां शादियों का सीजन शुरू होने वाले है उससे पहले दामों का इस तरह बढ़ना ग्राहकों के लिए थोड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही अगर चांदी के दामों पर गौर फरमाया जाए तो आज 1,810 रुपये के उछाल के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। गौरतलब है कि सोने व चांदी के दामों में इस साल के शुरुआत से ही बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

    भारत में आज सोने व चांदी के रेट

    देशभर में गुरुवार को सोने व चांदी के नए दामों पर ( sone ke bhav) गौर किया जाए तो आज 24 कैरेट सोने के दाम 61,510 रुपये प्रति जबकि 22 कैरेट सोना आप 56,400 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर चांदी की बात की जाए तो आज एक किलोग्राम चांदी का रेट 77,090 रुपये हैं।

    जानिए कैसे तय होते हैं सोने व चांदी के दाम?

    आपको बता दें कि देशभर में सोने व चांदी (Gold and Silver Price) के रेट शेयर बाज़ार तय करता है क्योंकि जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाज़ार को भाव मान लिया जाता है। इस भाव के आधार पर सोने व चांदी के दामों आप तक पहुंचते हैं। ये भाव केंद्रीय प्राइज होते हैं लेकिन इसके कुछ चार्ज विभिन्न शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं।

    22 और 24 कैरेट सोने में अंतर क्या है

    सर्राफा बाजार में सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट माना जाता है, क्योकि इसकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत होती है। वहीं 22 कैरेट सोने की शुद्धता (22 KT Purity) 91 प्रतिशत होती है। 22 कैरेट सोने से ज्वैलरी बनाने के लिए इसमें 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाए जाते है। इसलिए सोना जितने ज्यादा कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होती है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts