spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dhanteras: इस धनतेरस सोना खरीदने पर आपकी जेबों पर पड़ेगा बोझ, जानिए क्यों बढ़ाए गए रेट?

Dhanteras: पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते बाजार में बिक्री और खरददारी भी कम हुई है। लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ त्यौहार सेलेब्रेट नहीं किया हैं। इस साल दिवाली से पहले बाजार में अलग ही रौनक है और ज्यादा बिक्री की उम्मीद लगयी जा रही है। आपको बता दें फेस्टिव सीजन (Festive season) में धनतेरस के मौके पर लोग सोने-चांदी के आभूषणों की भी जमकर खरीदारी करते हैं। इस बार सोना की कीमत धनतेरस (Dhanteras) के अवसर पर लगभग 4 हजार अधिक हो सकती है। वहीं, ज्‍वैलर्स एसोसिएशंस को फिर भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। 
 
2021 में धनतेरस पर 48 हजार रुपये था सोना (Gold)

इन दिनों सर्राफा बाजार में सोने की कीमत लगभग 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है ,जबकि पिछले साल धातेरस के मौके पर सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी। इंडियन बुलियन ज्‍वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 2 नवंबर 2021 में (धनतेरस के दिन) में 24 कैरेट सोने की कीमत 47,904 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि 17 अक्‍तूबर, 2022 को देश की राजधानी दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की  कीमत 52,175 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट
आईआईएफएल सिक्‍योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च हेड अनुज गुप्‍ता का कहना है, “इस बार धनतेरस और दिवाली के तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। शादी सीजन को देखते हुए ग्राहक जायदा ज्‍वैलरी की खरीदारी भी धनतेरस पर ही कर सकते हैं। वहीं, सोने की कीमत भी अपने ऑल टाइम हाई रेट से काफी कम हो गयी है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले लगभग  30 फीसदी अधिक बिक्री हो सकती है।” 

इतना सोना बिकने का है अनुमान
अनुज गुप्‍ता ने बताया कि कोरोना से प्रभावित साल 2020 की धनतेरस पर लगभग 20 टन सोने के ज्वैलरी बिकी थी। इसके बाद साल 2021 की धनतेरस पर लगभग 50 टन सोने की बिक्री हुई। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा इस बार 55 से 60 टन तक पहुंच सकता है। इस हिसाब से 2022 में धनतेरस पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की बिक्री होगी ,जो पिछले साल 2021 में लगभग 23 हजार करोड़ रुपये थी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts