spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    EPFO Pension Hike: पीएफ के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी बढ़कर पेंशन, जानें क्या है पूरी खबर

    EPFO Pension: अगर आपकी सैलरी से भी ईपीएफ की रकम कटती है तो आपके लिए खुशखबरी है। सैलरी लेने वाले ईपीएस (EPS) के तहत मिलने वाली न्यूनतम मासिक पेंशन को बढ़ाने की बहुत लंबे समय मांग कर रहे हैं। अब मासिक पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने को लेकर लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री को 15 दिन का नोटिस दिया है। ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग की है। 

    देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

    ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ की ओर से दिए गए नोटिस में कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गयी तो देशव्यापी आंदोलन क‍िया जाएगा। कर्मचारी पेंशन योजना-1995 यानी ईपीएस-95 (EPS-95) सेवानिवृत्ति कोष निकाय (retirement fund body) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा संचालित की जाती है। इसके तहत देश के छह करोड़ से अधिक अंशधारक और 75 लाख पेंशनभोगी लाभ ले रहे हैं। 

    पेंशनर्स की चिकित्सा सुविधाएं भी है सीमित

    संघर्ष समिति ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को लिखे पत्र में कहा कि ईपीएस-95 (EPS-95) पेंशनर्स की पेंशन बहुत कम है। इसके अलावा पेंशनर्स की चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं, जिस कारण पेंशनर्स की मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो देशव्यापी आंदोलन होगा, जिसमें रेल और सड़क परिवहन को रोकना और सामूहिक आमरण अनशन जैसे कदम उठाए जाएंगे। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts