spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    FD Rate Hike: ज्यादा पैसे कमाने के लिए इस बैंक के एफडी में करें इन्वेस्ट, बढ़ गयी है ब्याज दर, जानें कैसे

    HDFC Bank FD: नए साल यानी 2023 की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने इन्वेस्टर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने एफडी स्कीम में इन्वेस्ट करने वालों को शानदार मौका दिया है, जिसके तहत बैंक ने 2 करोड़ से ज्यादा की अवधि और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया है। बैंक ने एफडी स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दी है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को मिलने वाले एफडी ब्याज में भी बढ़ोतरी की गयी है।

    क्या है एफडी की नई दरें

    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 4.50 प्रतिशत से 7.00 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन की एफडी स्कीम पर ब्याज दर को बढाकर 5.00 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर और 30 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 5.25 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। 

    90 दिनों से 6 महीने की एफडी पर 6.25 % ब्याज 

    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 46 से 60 दिन की एफडी (FD) के लिए 5.50 फीसद की ब्याज दर और 61 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी स्कीम पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है इसके अलावा, 90 दिनों से 6 महीने की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज और 190 दिनों से 6 महीने के बीच मैच्योर के होने वाली एफडी स्कीम पर 6:50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 

    लंबी अवधि की एफडी पर मिलता है अच्छा ब्याज

    नए साल पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) वर्तमान में 9 महीने,1 दिन से 1 साल में मेच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 6.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, 1 साल से 15 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है। इसके अलावा बैंक 15 महीनों से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.15 फीसदी का ब्याज दे रहा है और 2 साल से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.00 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts