spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Finance Ministry Meeting: किसानों की इनकम होगी दोगुनी, व‍ित्‍त मंत्रालय ने बैंकों को दिया आदेश

    Finance Ministry Review Meeting: व‍ित्‍तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों (PSU) और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ गुरुवार को बैठक की है। बैठक में जोशी ने जन सुरक्षा और मुद्रा योजना जैसी विभिन्‍न वित्तीय समावेश योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों (PSU) और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों से आग्रह किया किया है। इस बैठक को समीक्षा बैठक नाम दिया गया, और पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शामिल हुए हैं।

    तीन महीने के लिए शुरू किया अभियान

    एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों से ल‍िस्‍टेड तरीके से वित्तीय समावेश के लिए जोशी ने विभिन्‍न योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान लिया है। वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लक्ष्य पूरा करने को तीन महीने के लिए अभियान भी शुरू किया है।

     

    जागरूकता अभियान के लिए किया अनुरोध

    वित्तीय सेवा सचिव ने इन योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान क्षेत्रीय या स्थानीय भाषाओं में चलाने के लिए बैंकों से अनुरोध किया है। इसके साथ ही बैंकों को सलाह दी गयी है कि वे संभावित लाभार्थियों तक पहुंच बनाने और उन्हें जोड़ने के लिए बैंकिंग प्रतिनिधि नेटवर्क कि सहायता लें। व‍ित्‍त मंत्रालय की ओर से बैंकों को आदेश दिए गए हैं कि वे किसानों को आर्थ‍िक सुव‍िधाएं भी उपलब्ध कराएं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts