Fixed Deposit: भारत के सबसे बड़े बैंक यानी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आजादी के 75वें वर्ष के अवसर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर एक खास पेशकश की है। एसबीआई ने ‘उत्सव जमा’ (Utsav Deposit) नाम की खास स्कीम शुरु की है, जिसमें ग्राहकों को बहुत फायदा मिल रहा है। एसबीआई की इस स्कीम में ब्याज दरें सामान्य से ज्यादा है लेकिन ऑफर केवल लिमिटिड टाइम के लिए ही है जिसकी आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है।
28 अक्टूबर तक ग्राहक इस स्पेशल स्कीम का फायदा लें सकते हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि 28 अक्टूबर तक ग्राहक इस स्पेशल स्कीम का फायदा लें सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों के पास सिर्फ दो ही बचे है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उत्सव डिपॉजिट स्कीम 75 दिन दिनों के लिए 15 अगस्त से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक खत्म होने वाली है। एक ट्वीट के द्वारा एसबीआई ने इस बात की जानकारी दी है, ‘अपने फाइनेंस (पैसे) को आपके लिए कड़ी मेहनत करने दें। पेश है आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऊंची ब्याज दरों के साथ ‘उत्सव’ डिपॉजिट।’
1,000 दिनों के लिए जमा की गयी राशि पर 6.10% प्रति वर्ष की ब्याज
एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई की उत्सव FD स्कीम पर 1,000 दिनों के लिए जमा की गयी राशि पर 6.10% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को नियमित दर से अधिक 0.50% की अतिरिक्त ब्याज मिल रही है। एसबीआई की ये सभी ब्याज दर 15 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं और यह स्कीम केवल 75 दिनों के लिए ही वैलिड है। महंगाई के इस दौर में अगर आप भी अपना पैसा सुरक्षित करना चाहते है, तो एसबीआई की इस स्कीम का लाभ लें सकते हैं।