spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Free Ration: फ्री राशन वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, लाभर्थियों को मिलेगा पौष्टिक राशन

    Fortified Rice In free Ration scheme: अगर आप भी सरकार के फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आयी है। सरकार अब फ्री राशन लाभर्थियों को पौष्टिक आहार भी वितरित करेगी। हाल ही में सरकार ने फ्री राशन योजना के एक बड़े नियम में बदलाव किया है, जिसके तहत अब करोड़ों नागरिकों को अप्रैल 2023 से फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। फ्री राशन योजना के नियम में बदलाव के बाद अब लगभग 60 लाख राशन कार्डधारकों को अच्छे और पौष्टिक चावल मिलेंगे। 
     
    नया नियम कब होगा लागू?  
    एनएफएसए विभाग (Fortified Rice In free Ration scheme NFSA) से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल 2023 यानी अगले साल से सरकार ने सभी राशन कार्डधारकों को पोर्टिफाइड चावल देने का फैसला किया है, जिससे देश के करोड़ों कार्डधारकों तक को पौष्टिक राशन। पहुंच सके  
     
    लाभर्थियों को मिलेगा पोर्टिफाइड चावल 
    सरकार ने अपने इस फैसले के बाद लगभग 11 कंपनियों का पैनल तैयार किया है, जो सरकार की इस योजना के लिए काम करेगी। अभी तक  
    पौष्टिक राशन का लाभ केवल हरिद्वार और यूएस नगर के लोगों को ही मिल रहा है। वही, सरकार के फैसले के बाद देश भर के करोड़ों लोगों को पोर्टिफाइड चावल का लाभ मिलेगा। 
     
    जरूरतमंदों के लिए पौष्टिक अनाज है जरूरी  
    सरकार बहुत जल्द जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार देने की योजना बना रही है, जिसके तहत राशन की दुकानों पर गेहूं-चावल के अलावा अन्य पौष्टिक सामान भी उपलब्ध होंगे। उत्तराखंड सरकार ने भी इस पर जानकारी दी है, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि जरूरतमंद और गरीबों लोगों को पौष्टिक आहार रियायती कीमत पर मिल सकें।  
     
    पोर्टिफाइड चावल क्या है?
    साधारण चावल की तुलना में पोर्टिफाइड चावल अधिक पौष्टिक होते हैं, जो बनाने में भी बहुत आसान होते हैं। आपको बता दें, साधारण चावल में खनिज पदार्थ, प्रोटीन और विटामिन एक निश्चित मात्रा में पाएं जाते हैं। वही, पोर्टिफाइड चावल में आयरन, विटमिन, कैल्शियम और बी-12 समेत बहुत सारे पौष्टिक तत्व शामिल रहते हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts