spot_img
Wednesday, July 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gautam Adani: अडानी रच सकते है इतिहास, अमेजन के मालिक को रहना होगा सावधान

Gautam Adani: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति: कभी दुनिया के सबसे बड़े अमीर रहे अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस की नंबर दो कुर्सी अब खतरे में है। भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) अब उनसे महज एक अरब डॉलर दूर हैं। अगर आज भारतीय बाजार में तेजी आती है और अदाणी समूह के शेयरों में तेजी आती है तो गौतम अडानी अमेजन (Amezon) के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स

अगर गौतम अडानी ऐसा करते हैं तो ब्लूमबर्ग अरबपतियों की सूची में पहली बार कोई भारतीय इस स्थान पर पहुंचेगा. इसके बाद अडानी से सिर्फ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ही आगे होंगे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी और जेफ बेजोस के बीच संपत्ति का अंतर अब केवल 1 बिलियन डॉलर है। जेफ बेजोस के पास 150 अरब डॉलर की संपत्ति है, जबकि गौतम अडानी 149 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.

गौतम अडानी की संपत्ति

बुधवार को भी अमेजन के शेयर में गिरावट आई और जेफ बेजोस की संपत्ति में करीब 2.39 अरब डॉलर की गिरावट आई। वहीं, अदाणी समूह के शेयरों में तेजी से गौतम अडानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर का उछाल आया। आपको बता दें कि महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से जेफ बेजोस को 80 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। वहीं, Elon Musk को भी 70 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts