spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gold and Silver Price: गोवर्धन पूजा पर खरीदे सोना व चांदी, दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी; जानिए आज के दाम

Gold and Silver price Today: देशभर में बुधवार को सोने के दामों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के दामों में चमक बरकरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक किलो चांदी की कीमत (Price of silver) आज 57 हज़ार रुपए से अधिक हो गई जबकि सोने के दामों में कोई भी उतार-चढ़ाव नज़र नहीं आया है। दिवाली के दौरान एक ओर जहां सोने की जमकर खरीदारी की गई वहीं, अब इसकी कीमतों में भी खासा इज़ाफा नहीं हो पाया है। अगर आप भी गोवर्धन पूजा के खास मौके पर सोने की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। 

आज क्या है अ​लग-अलग कैरेट सोने के दाम

24 कैरेट सोने: 52,180 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना : 47,210 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना : 37,647 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट सोना : 29,286 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना असली है या नकली कैसे पहचाने?
सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9% होती है, वही 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें। यह सोने की सरकारी गारंटी होती है। अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) के अनुसार, सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर  750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट  का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts