spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gold and Silver Rate: इस दिवाली दिल खोलकर सोने की कीजिए खरीदारी, जानें क्या है सोने व चांदी की कीमतें?

Gold and Silver Rate: विश्व सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में उतार-चढाव देखने को मिल रहे हैं। भारत में दिवाली से पहले सोने की कीमतों गिरावट देखी गयी है तो वहीं चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। देशभर में दिवाली के मौके पर लोग सोने व चांदी की जमकर खरीददारी करते हैं। इसलिए सबकी निगाहें सोने-चांदी की कीमत (Gold and Silver) पर टिकी रहती हैं। 

क्या है आज सोने-चांदी की कीमत ?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के अनुसार, मंगलवार 18 अक्टूबर को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट हुई लेकिन कुछ देर बाद ही चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) के अनुसार, सुबह 9.10 पर सोने की कीमत में 131 रुपये (0.26 फीसदी) की गिरावट हुई ,जिससे सोना 50,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में 125 रुपये (0.22 फीसदी) की बढ़ोत्तरी हुई तो चांदी 56432 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। 

ग्लोबल बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी 
मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में ग्लोबल मार्केट में भी उछाल देखा गया है। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में सोने की कीमत बात करें तो आज स्पॉट गोल्ड में 5 डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई ,जिससे सोना 1653 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.40 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 18.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts