spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gold Price Today: सोने की कीमत आई तेजी, तो चांदी हुई सस्ती, जानिए क्या है आज सोने-चांदी का भाव

    Gold Silver Price Today: शादी सीजन में सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आज सर्राफा बाजार  में सोने की कीमत तेजी आयी है तो चांदी सस्ती हुई है। घरेलू सर्राफा बाजार के अलावा विश्व सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में उथल-पुथल चल रही है। आज देश के सर्राफा बाजार में सोना  52 हजार प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी भी 62 हजार रुपये प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है। 

    क्या है आज सोने और चांदी की कीमतें
    विश्व बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है, जिससे देश की राजधानी दिल्ली में सोना 135 रुपये की बढ़त के साथ  51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने बताया है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने कि कीमत  51,763 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 250 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे चांदी की कीमत  61,618 रुपये प्रति किलोग्राम है। 

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत 

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे सोना 1,709 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी में आयी गिरावट के साथ आज अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में चांदी 21.05 डॉलर प्रति औंस हो गयी है। आपको बता दें, बुधवार को शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ  81.42 रुपये प्रति डॉलर पर जा पंहुचा है। 

    क्या है बाजार के जानकारों की सलाह 
    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका के महत्वपूर्ण मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार भागीदारों ने सतर्कता का रुख दिखाया है। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विनय रजनी ने कहा, सोमवार को सोने की कीमत आयी तेजी से पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान कंसोलिडेशन का दौर रहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts