spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत 61 हजार के पार, जानिए ताजा रेट

    Gold Price Today : आज यानी 4 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने के हाजिर भाव में करीब 2 फीसदी और चांदी के भाव में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, भारतीय वायदा बाजार में वैश्विक तेजी का असर सोने की कीमत पर नहीं पड़ा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। चांदी का भाव (Silver Rate Today) आज हरे निशान में खुला है और 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

    मंगलवार को सुबह 9:10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाला एमसीएक्स सोना 35 रुपये की गिरावट के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज चांदी का भाव 549 रुपये की तेजी के साथ 61,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी में कारोबार की शुरुआत 61,288 रुपये से हुई। कुछ समय बाद कीमत गिरकर 61,071 रुपये पर आ गई। लेकिन कुछ समय बाद चांदी थोड़ी बढ़त के बाद 61,460 के स्तर पर कारोबार करने लगी।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत वृद्धि
    अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सोने के भाव में जहां 1.90 फीसदी की तेजी आई है, वहीं चांदी में 8.46 फीसदी की तेजी आई है. आज सोने का हाजिर भाव 1,695.92 डॉलर प्रति औंस हो गया है। कल यानि सोमवार 3 अक्टूबर को सोना 0.10 फीसदी चढ़ा. शुक्रवार को इसमें 0.12 फीसदी की तेजी आई थी। चांदी का भाव भी आज 8.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

    हाजिर कीमत ऊपर
    दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 161 रुपये की तेजी आई थी. वहीं चांदी के भाव में 905 रुपये की उछाल देखने को मिली. सोने का भाव 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,521 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी का हाजिर भाव भी 58,039 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी का पिछला बंद भाव 57,029 रुपये प्रति किलो था।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts