spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gold Price Today: सर्दियों में आसमान छुएंगी सोने की कीमतें, आज दामों में हुई हल्की बढ़ोत्तरी, जानिए ताज़ा अपडेट

    Gold Price Today: फेस्टिव सीजन के बाद सोने के दामों में हल्की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। देशभर में आज 24 कैरेट सोने की कीमतों (24 Carat Gold Price) में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है एक और जहां पिछले कई महीनों और दिवाली के मौके पर सोने की खरीदारी के चलते कीमतों में कमी दर्ज की गई वहीं अब धीरे-धीरे सर्फारा बाज़ार में सोने की कीमतें बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में सोने की कीमतों में एक बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है क्योंकि अगले महीने से शादी का सीज़न शुरू होने वाला है जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर चांदी (Silver) की बात की जाए तो उसके दाम स्थित बने हुए हैं। बीते कईं महीनों से चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नज़र नहीं आया। 

    देशभर में जानें सोने की अलग-अलग कीमतें

    24 कैरेट सोने: 52,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
    22 कैरेट सोना : 47,510 रुपये प्रति 10 ग्राम
    18 कैरेट सोना : 37,147 रुपये प्रति 10 ग्राम
    14 कैरेट सोना : 29,386 रुपये प्रति 10 ग्राम

    सोना असली है या नकली कैसे पहचाने?
    सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9% होती है, वही 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें। यह सोने की सरकारी गारंटी होती है। अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) के अनुसार, सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर  750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट  का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।

    और पढ़िए  –

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts