spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gold Price Update: इस शादी सीजन सोने की कीमत में आई 2300 रुपये की गिरावट, जानिए क्या हैं आज सोने की कीमत

Gold Price Update: शादी सीजन में ग्राहक सोने-चांदी की जमकर खरीददारी करते हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शादी सीजन में सोना चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आज सोने की कीमत में 2300 रुपये की गिरावट हुई है। इस हफ्ते की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में बढ़ोत्तरी देखी गयी थी, जिसमें सोमवार को सोना 198 रुपये महंगा हुआ था, जिसके बाद सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, तो चांदी में की कीमत में 1330 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी, जिसके बाद  चांदी 65800 रुपये प्रति किलो पर बिकी। वहीं, अब ग्राहकों को राहत भरी खबर है, क्योंकि सोना अब  2300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 14200 प्रति किलो सस्ती हो गयी है। 

सोने-चांदी की कीमत 

इस हफ्ते के शुरूआती दिन सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price) 53656 रुपये प्रति दस ग्राम थी, वहीं पिछले कोरबारी दिन शुक्रवार में सोना 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। इसके अलावा चांदी (Silver Price) की बात करें तो हफ्ते के शुरूआती दिन चांदी में भी बढ़त दर्ज हुई थी, जिसके बाद चांदी 1330 रुपये की बढ़त के साथ 65764 रुपये प्रति दस किलोग्राम पर बंद हुई थी। आपको बता दें, पिछले कारोबारी हफ्ते शुक्रवार को चांदी की कीमत 64434 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 

क्या है 14 से 24 कैरेट सोना की कीमत 

सोमवार को 24 कैरेट  सोने की कीमत (Gold Price) में 53854 रुपये थी, 23 कैरेट वाला सोने की कीमत 53638 रुपये, 22 कैरेट वाला सोने की कीमत  49330 रुपये, 18 कैरेट सोना 40391 रुपये और 14 कैरेट सोने की कीमत 31505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। 

ऑलटाइम हाई रेट से इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी 

मौजूदा समय में सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट (All Time High Rate) से लगभग 2346 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। अगस्त 2020 में सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट पर था, जिसकी कीमत 56200 रुपये प्रति दस ग्राम थी। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी भी अपने ऑलटाइम हाई रेट से लगभग 14216 रुपये प्रति किलो सस्ती मिल रही है। आपको बता दें, चांदी की अब तक सबसे उच्चतम कीमत 79980 रुपये प्रति किलो रही है। 

जल्दी करें सोने की खरीददारी 

अगर आप भी इस शादी सीजन सोने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है, जब सोना अपने उच्चतम रेट से 2346 रुपये सस्ता मिला रहा है, तो चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सूत्रों की मानें तो अगले साल 2023 में सोना फिर महंगा हो सकता है। 

हॉलमार्क है शुद्धता की सही पहचान 

सोने की शुद्धता (Gold Purity) की सही पहचान के लिए सोने पर हॉलमार्क दिया होता है, जो अलग-अलग कैरेट सोने पर अलग-अलग नंबर होता है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। हालांकि सबसे ज्यादा 22 कैरेट सोना की बिक्री होती है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन उससे गहने नहीं बनाये जाते हैं। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts