spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gold rate today: फिर महंगा हो रहा है सोना-चांदी, आज है 1000 रुपए से ज्यादा की उछाल, जानें ताजा दाम

Gold rate today: इंटरनेशनल मार्केट के अनुरूप डोमेस्टिक मार्केट में भी सोना और चांदी की कीमत में उछाल आ रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 161 रुपए का उछाल आया, जबकि चांदी की कीमत में 1010 रुपए की तेजी आई है. इस तेजी के बाद सोमवार को सोने का भाव 50682 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 58039 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. HDFC सिक्यॉरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में करेक्शन से सोना और चांदी की कीमत को मजबूती मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1665 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है, जबकि चांदी 19.37 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.

एमसीएक्स पर भी सोने-चांदी में तेजी

डोम मार्केट में एमसीएक्स पर सोने के मामले में ऐसा होता है। स्ट्रॉन्ग फिलहाल 1012 की बढ़त के साथ 57870 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्पॉट स्पॉट फिलहाल 112.28 के स्तर पर है। यह 114.77 के स्तर पर पहुंच गया है।यील्ड में गिरावट से सोने में मजबूत कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में आ रही गिरावट से सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है. लगातार आठ कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद 29 सितंबर को गोल्ड ईटीएफ में इन्फ्लो देखा गया. अमेरिका में पीएमआई डेटा आने वाला है. इसका कीमत पर बड़ा असर होगा.

डिमिंग हिट द्वारा प्रतिबंध में वृद्धि
IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि मंदी का खतरा बढ़ रहा है और महंगाई भी चरम पर है. ऐसे में हेजिंग के लिहाज से फिर से सोने के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. डॉलर के मुकाबले दुनिया की सभी करेंसी अपने सालों के निचले स्तर पर है. ऐसे में वहां के सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट बढ़ रहे हैं जिससे डॉलर में करेक्शन दिख रहा है. इस सप्ताह सोने के लिए सपोर्ट 49500 का स्तर है. दूसरा सपोर्ट 48800 रुपए का स्तर है. तेजी की स्थिति में 50500 के स्तर पर अवरोध है. उसके बाद अगला टार्गेट 51200 रुपए का है.

आज रुपए में आई 49 पैसे की गिरावट
इधर घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 49 पैसे की गिरावट के साथ 81.89 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, मजबूत डॉलर सूचकांक और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी का भी स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ा. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts