spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gold selling Karwa Chauth: करवाचौथ पर लोगों ने जमकर खरीदे सोने के गहने, बिक्री का टूटा रिकॉर्ड, पढ़ें खबर

    Gold selling Karwa Chauth: भारत में त्यौहारी सीजन से पहले सोने की कीमत में कमी देखी जा रही थी लेकिन अब फेस्टिव सीजन में सोने की कीमत में बढोत्तरी हो गयी है। करवाचौथ पर सोने की कीमत इस बार बहुत ज्यादा थी ,फिर भी भी सोने की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है। साल 2021 में करवाचौथ पर 800 करोड़ रुपये ज्‍यादा सोने की बिक्री हुई थी ,जबकि इस बार सोने की 3000 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बन गए है।

    2021 से इस बार सोना 3400 रुपये महंगा 
    साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के चलते करवाचौथ पर सोने की बिक्री कुछ ख़ास नहीं हो पायी थी। वहीं इस साल कीमत ज्यादा होते हुए भी सोने और चांदी की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। आपको बता दें ,इस साल सोने की कीमत पिछले साल के मुकाबले 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम अधिक है और चांदी की कीमत 11,000 रुपये प्रति किलो कम है। 

    3 प्रत‍िशत जीएसटी 
    24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 50869 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम थी ,जो करवाचौथ पर  57086 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम हो गयी है। सोने की इस कीमत में 3 प्रत‍िशत जीएसटी अलग से जोड़ा है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बीते कल यानी गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 50905 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 57325 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम थी। 

    ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा का कहना है इस साल करवाचौथ पर सोने-चांदी के पारंपरिक गहनों के अलावा नए डिजाइनों की भी बहुत डिमांड रही है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है क‍ि धनतेरस-वाली और 14 नवंबर तक शादियों का सीजन होने के कारण सोने-चांदी की अधिक बिक्री होती है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने कीमत में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts