Gold-Silver Price Today: इन दिनों देश में फेस्टिव सीजन चला रहा है करवाचौथ के दो ही दिन बचे हुए है। ऐसे में जो करवाचौथ के लिए सोना-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे है उनके लिए अब अच्छी खबर है कि सोने की कीमत में गिरावट देखी गयी है। इसके अलावा चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी है। आईबीजेए के अनुसार 24 कैरेट सोना का कारोबार 51317 रुपये पर शुरू हुआ था जिसमें बाद में आयी गिरावट के कारण 51120 रुपये पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी 2074 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गयी ,जिसके बाद चांदी 58774 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।।
दिल्ली में सोने-चांदी की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी की कीमत की बात की जाये तो यहाँ सोना 543 रुपये की गिरावट के साथ 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत 2,121 रुपये की भारी गिरावट के साथ 59,725 प्रति किलोग्राम हो गई है ,जबकि पहले यहां चांदी 61,846 प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में आई गिरावट के साथ सोने की कीमत 1,683.05 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत में भी गिरावट के साथ चांदी 19.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी है।
आईबीजेए के अनुसार कीमत
आईबीजेए के अनुसार 22 कैरेट सोने की कीमत आज 46826 रुपये प्रति दस ग्राम , 23 कैरेट सोने की कीमत 50915 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं ,18 कैरेट सोने की कीमत 38340 रुपये प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 29905 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आपको बता दें, सोने की इन कीमत में किसी प्रकार की जीएसटी नहीं जुड़ी है।
क्यों आई सोने-चांदी में गिरावट ?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है। बढ़ती ब्याज दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं। जबकि, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, ” मजबूत अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने इस विचार को मजबूत किया है कि फेड आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की अपनी नीति जारी रखेगा। डॉलर इंडेक्स 113 अंक के ऊपर मंडराते हुए लगातार ऊपर चढ़ रहा है।”