spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gold Silver Price Today: सावन के महीने में सोने के गिरे दाम, जानिए सोने-चांदी के ताज़ा भाव

    Gold Silver Price Today: विश्व की परिस्थितियों को देखते हुए सोने व चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रह हैं। वहीं, सर्राफा बाजार में भी सोने चांदी की जमकर खरीददारी हो रही है। सोना चांदी खरीदने वालो लिए यह खबर बहुत अच्छी है जो लोग सोने चांदी का बिजनेस करते है उनके लिए जरुरी है कि उन्हें पता रहे कि कब दाम बढ़ रहे और कब घट रहे है। बुधवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के भाव 47,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 24 कैरेट सोने के भाव 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल मंगलवार को 22 कैरेट सोने के भाव 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 49,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। आज बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव बढ़कर  50,010 रुपये प्रति ग्राम हो गया है। 

    चांदी के दामों में भी गिरावट आई

    चांदी की बात करे तो चांदी के दाम कल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। कल मंगलवार को जहां चांदी की कीमत 61,300 रुपये प्रति किलोग्राम थी वही आज बुधवार को ये 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार ये सोना चांदी ताजा भाव है। सोने के ताजाभाव तो आपको बता दिए अब  सोने की शुध्दता  की सही पहचान कैसे हो ये भी जरुरी है क्योंकि सोने के सस्ते दामों को देखकर सोना खरीदने वालों के लिए ये बात भी बहुत ही आवश्यक है कि जो सोना वे खरीद रहे है उनको सोने की शुद्धता की सही पहचान हो। 

    ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है

    अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के अनुसार, सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 ,23 कैरेट सोने पर 958 , 22 कैरेट सोने पर 916 , 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर  750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।

    Also Read: Stock Market में ₹28 से ₹500 के ऊपर पहुंचा शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी का बड़ा दाव 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts