spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Government Scheme: सरकार की इन स्कीम्स में आपको मिलेंगे 10 लाख तक रुपये, जानिए कैसे करे अप्लाई?

Mudra Loan Eligibility: आम नागरिकों के लिए सरकार की ओर से बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के द्वारा सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए उन्हें आर्थिक सहायता देती है। कई सारी योजनाएं ऐसी है जिनका उद्देश्य अलग-अलग होता है और अलग ही तरीके से नागरिकों की सहायता करती है। सरकार की ओर से चलाई गयी ऐसी ही एक स्कीम मुद्रा लोन योजना है, जिसमें नागरिकों को आर्थिक लोन दे कर उनकी मदद की जाती है। आज हम आपको मुद्रा लोन योजना के बारे में बताते हैं कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं ? 
 
कौन कर सकता है आवेदन?
आज के समय में इसे बहुत से लोग है, जो अपना बिजनेस करने चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण नहीं कर पातें है। ऐसे लोगो को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है। अगर आप भी अपना कोई बिजनेस करना चाहते हैं और पैसे की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं, तो मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर सकते हैं। मुद्रा लोन योजना में व्यापार मालिकों, उद्यमों और स्व-नियोजित पेशेवरों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस योजना में आवेदन कर आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं।  
 
क्रेडिट फंडिंग योजना?
सरकार ने व्यापार लोन और एमएसएमई लोन के लिए एक और योजना की शुरुआत की, जिसका नाम क्रेडिट फंडिंग योजना (credit guarantee scheme for startups) है। इस योजना के तहत बैंकों/एनबीएफसी के द्वारा लोन लेने के लिए किसी भी नागरिक को Collateral/Security की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप इस योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको नाममात्र की प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर शुल्क देना होगा। इस योजना के तहत लिए गए लोन को आप 1 साल से 5 साल तक की अवधि में जमा करा सकते हैं।  
 
कितना देना होगा लोन पर ब्याज ?
इस योजना के तहत लिए गए लोन पर ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल और बिजनेस की जरूरत के अनुसार तय की जाती है। आपको बता दें, मुद्रा योजना को शिशु, किशोर और तरुण नाम की 3 लोन स्कीम्स के तहत बनता गया है। शिशु स्कीम के तहत नागरिकों को  50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है और किशोर स्कीम में आप  50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। वहीं, तरुण स्कीम में 5,00,001 रुपये से 10 लाख रुपये तक का ले सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts