spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Government schemes: केंद्र सरकार दे रही बेटियों को 1 लाख 43 हजार रुपये, जानें कैसे करें आवेदन ?

Ladli Laxmi Yojana Registration: जिस घर में बेटी हो उस घर में बेटियों के भविष्य को लेकर सभी की चिंता रहती है। बेटियों की पढ़ाई- लिखाई के लिए पैसा जमा करना बहुत जरूरी होता है। वहीं, समाज के निर्माण के लिए बेटियों का पढ़ना लिखना आवश्यक होता है। इसलिए केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की चलाई हुई है, जिसके तहत बेटी को 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम केंद्र सरकार की ओर मिल रही है। अगर आपके घर में भी बेटी है तो आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें, सरकार की ओर से बेटी के नाम 1 लाख 43 हजार रुपये की रकम 5 किश्‍तों में खाते भेजी जाती है। हम आपको बताते हैं की कैसे आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

क्या है पूरी योजना ? 

केंद्र सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बेटी के नाम 5 साल तक 6-6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। इस हिसाब से 5 साल में आपकी बेटी के खाते में 30 हजार रुपये जमा हो जाएंगे। इसके बाद आपकी बेटी के खाते में इस योजना के तहत पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत आपकी बेटी के 6वीं क्लास में प्रवेश लेने पर पहली इंस्‍टॉलमेंट के साथ 2000 रुपये मिल जाएंगे। इसके बाद बेटी के 9वीं क्लास में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये की इंस्‍टॉलमेंट खाते में भेजी जाएगी। वहीं, बेटी के 11 वीं क्लास में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये और 12वीं क्लास में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये खाते में भेजे जाते है। जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो उसे 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। आपको बता दें, केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले ही इस योजना तहत मिलने वाली इंस्टॉलमेंट की रकम बढ़ा दी है।  

कैसे करें योजना के लिए आवेदन?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स आंगनवाडी कार्यकर्ता के पास जमा कराने होंगे। इसके अलावा लोक सेवा केन्द्र, परियोजना कार्यालय या किसी इंटरनेट कैफे पर जाकर भी आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद परियोजना कार्यालय आपके आवेदन को स्वीकार कर लेगा और अगर आवेदन करते समय आप पूरे डॉक्युमेंट्स जमा नहीं करेंगे तो आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा और अगर सरकार ने आवेदन को स्वीकार कर लिया तो आपकी बेटी के नाम 1 लाख 43 हजार रुपये का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पहले इस योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर सरकार ने अब 1 लाख 43 हजार रुपये कर दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts