Govt Scheme: अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते हैं तो आज ही इस सरकारी स्कीम का लाभ उठाकर कल के लिए बेफ्रिक हो सकते हैं। इस स्कीम का नाम है सरकारी बचत स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Government Savings Scheme Public Provident Fund Account) यानी पीपीएफ। यह एक बेहद ही प्रसिद्ध स्माल सेविंग्स स्कीम की है और इसे देशभर में सबसे ज्याा उपयोग किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कीम 15 साल की होती है जिसमें निवेश बचत को ध्यान रखकर किया जा रहा है। जब आपके बच्चे जवान हो जाएंगे तब इस स्कीम का रिटर्न आपकी बहुत सी टेंशनें खत्म कर देगा। पढ़ाई का खर्च, खादी-ब्याह इत्यादि में इस स्कीम का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। सरकारी बचत स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में सेक्शन 80सी के तहत इनकम टैक्स का फायदा भी मिलता है। इसमें सालाना 1.5 लाख तक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं।
सरकारी बचत स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट रिटर्न कैलकुलेटर
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दरें: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
सरकारी बचत स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट अगर स्कीम को 5 साल बढ़ा दें
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दरें: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
20 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 66.58 लाख रुपये
कुल निवेश: 30 लाख
ब्याज का फायदा: 36.58 लाख रुपये