spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने किसानों के लिए शुरू की ये शानदार स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा लाभ

Bank Scheme: सरकारी क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की शुरुआत के साथ ही डिजिटल परिवर्तन पहल ‘प्रोजेक्ट वेव’ को तेज कर दिया है। बैंक की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बैंक के फैसले से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। आपको बता दें, ‘प्रोजेक्ट वेव’ पहल के तहत इंडियन बैंक ने कई डिजिटल कार्य्रकमों का विस्तार किया है।

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण 

इंडियन बैंक ने ऑनलाइन 1.60 लाख रुपये तक के किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त करने और 4 लाख रुपये तक के एग्री-ज्वेल लोन लेने और उसे नवीनीकृत करने की सुविधा शुरू की है। वहीं, बैंक ने एक बयान में कहां कि ग्राहकों को बैंक ने डिजिटल ऑटो फाइनेंसिंग लीड जनरेशन प्रदान करने के लिए ऑटो-प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

बैंक का क्या है प्लान

इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ शांति लाल जैन ने कहा कि लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स और सेवाओं अब बैंक आगे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगा। वहीं, बैंक अपने सभी प्रोडक्ट्स भौतिक मोड से डिजिटल मोड पर आगे बढ़ाने के फैसले पर विचार कर रहा है। इसके अलावा ग्राहकों तक सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए बैंक ने डिजिटल उत्पाद सूचना पुस्तिका भी शुरू की गई है।

किसानों के लिए बड़ी स्कीम

इंडियन बैंक ने ये स्कीम गरीबों और किसानों के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए लाभदायक होगी। किसानों को खेती के लिए क्रिसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा 1.60 लाख रुपये तक का ऑनलाइन लोन मिल सकता है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति लोन की सुविधा लेना चाहते हैं, तो सोना गिरवी रखने के बदले उसे पर 4 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन भी मिल जाएगा। आपको बता दें, एक बार लोन लेने के बाद इसे ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकता है और इसकी खास बात यह है कि ये सभी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी।

मारुति के साथ ऑटो लोन की सुविधा भी मिलेगी 

मारुति के साथ बैंक ने ऑटो लोन की सुविधा को सरल बना दिया है, जिससे ग्राहक ऑनलाइन ऑटो लोन की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। अब ग्राहकों को गाड़ी खरीदने के लिए लोन की जरूरत होगी तो बैंक के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसलिए बैंक ने मिलने की प्रक्रिया को सहज और सरल बनाने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के साथ करार किया है।

विदेश से पैसा भेजना भी होगा आसान

इंडियन बैंक की इस नई पहल से अब विदेश से पैसे भेजना भी आसान हो जाएगा। इसके लिए ग्राहक पोर्टल के द्वारा आईएनडी ट्रेड एनएक्सटी (IND Trade NXT) का यूज कर सकते हैं। आपको बता दें, विदेश से भेजा गया पैसा सीधे ग्राहक के खाते में bhej दिया जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts