spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Indian Oil: कंपनी अब घर पर ही देगी तेल की सुविधा, नहीं होगी पेट्रोल पम्प की जरूरत

    Indian Oil: आज कल हर चीज घर बैठे उपलब्ध है। क्या हो अगर आपसे कहे कि आपको अब डीजल और पेट्रोल भी घाट बैठे मिल सकता है ? सही सुना आपने अब इंडियन ऑयल आपको घर पर ही डीजल ओर पेट्रोल कि सुविधा दे सकता है। फ्यूलबडी इंडिया के सीईओ नीरज गुप्ता ने बताया कि “ऑनडिमांड फ्यूल डिलीवरी उद्योग जगत मे अगला बड़ा क्षेत्र है जहा ग्राहक आसानी से बिना मिलावट और चोरी मुक्त डीजल भरने की सुविधा को तलाश रहे है। यह साझेदारी भारत मे ईधन के लोकतांत्रिकरण और डिजिटलीकरण के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक और कदम है।”

    ग्राहकों को होगा फायदा
    फ्यूलबडी इंडिया  के इस समझौता अपने ग्राहकों जैसे हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, स्कूल, मॉल और कारखानों के साथ टियर 2 और टियर 3 शहरों में बिना मिलावट के फ्यूलबडी की सेवाओं को उपलब्ध करना है। इसके लिए फ्यूलबडी अपने ग्राहकों को एक भी उपलब्ध कराएगा ,जिस पर ग्राहक अपना आर्डर बुक करा सकेंगे।  

    क्या है फ्यूलबडी कंपनी ?
    भारत में फ्यूलबडी कंपनी फ्यूल सप्लाई सेवाओं को शुरू करने वाली कंपनियों मे से है। इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में फ्यूल सप्लाई सेवा में बहुत बड़ी रैंक हासिल की है। आपको बता दें इस कंपनी के पास अभी भी लगभग 1.57 लाख प्लस ऑर्डर और 7 करोड़ लीटर से ज्यादा फ्यूल सप्लाई में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए जाना जाता है। 

    क्या है  फ्यूल सप्लाई सर्विस 
    आज के समय में डीजल का प्रयोग लोग बाइक, कार, स्कूटी में ही नहीं करते बल्कि घरों में उपयोग किये जाने वाले जेनरेटरों में भी करते है। ऐसे में अगर आपके घर के जेनरेटर का फ्यूल खत्म हो गया हो तो आपको लेने के लिए पेट्रोल पम्प पर जाने की जरूरत होगी। अब आपको घर बैठे डीजल मिल सकता है। दरसअल ,फ्यूलबडी नाम की एक कंपनी के साथ मिलकर इंडियन ऑयल ने अब अपने ग्राहकों को घर बैठे डीजल उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुरू की है।

    और पढ़िए  –

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts