spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Railways: आईआरसीटीसी ने जारी किया आदेश, रेलवे ने बदल दिया है ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम

Indian Railways IRCTC Ticket Booking: आज के समय में देश के करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं। अगर आप भी रेलवे से यात्रा करते हैं, तो आपको ये खबर जानना जरूरी है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग का सिस्टम में बदलाव किया है। 
रेलवे में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। 2022 के आंकड़ों के अनुसार आईआरसीटीसी (IRCTC) के 30 म‍िल‍ियन रज‍िस्‍टर्ड (3 करोड़) यूजर्स हैं। वहीं, आपको आईआरसीटीसी की ओर से किये गए बदलाव के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। 

40 लाख यूजर्स ने नहीं कराया अकाउंट वेर‍िफाई 

आईआरसीटी (IRCTC) ने ऐप और वेबसाइट के द्वारा टिकट बुकिंग करने के नियमों में कोव‍िड-19 महामारी के बाद बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब आईआरसीटीसी के यूजर्स को टिकट बुकिंग कराने से पहले अकाउंट वेर‍िफाई कराना जरूरी हो गया है। वहीं, अभी तक आईआरसीटीसी के लगभग 40 लाख यूजर्स ने अपना अकाउंट को वेर‍िफाई नहीं कराया है। जिन लोगों ने अभी तक अपना अकाउंट वेरिफाई नहीं कराया है, वे लोग भविष्य में ऑनलाइन ट‍िकट बुक नहीं कर पाएंगे। 

जल्दी करा लें वेर‍िफ‍िकेशन प्रोसेस

आईआरसीटी (IRCTC) की ओर जारी किये गए नियम के अनुसार यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेर‍िफ‍िकेशन कराना भी जरूरी है। आईआरसीटीसी की ओर से जारी किये गए नियम उन लोगों पर लागू होंगे, जो कोव‍िड-19 महामारी शुरू होने के बाद महीनों तक वेबसाइट से टिकट बुकिंग नहीं किया है। अगर आपने भी अभी तक अपना अकाउंट वेरिफाई नहीं कराया है तो जल्दी से ये वेर‍िफ‍िकेशन प्रोसेस को पूरा करा लें। 

मोबाइल और ई-मेल का वेर‍िफ‍िकेशन

– आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको वेर‍िफ‍िकेशन व‍िंडो पर क्‍ल‍िक करना होगा 
– इसके बाद आपको अपना रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी। 
– फिर आपको दोनों की जानकारी दर्ज कर वेर‍िफाई बटन पर क्‍ल‍िक करना होगा। 
– इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको दर्ज करने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेर‍िफाई हो जाएगा। 
– इसके बाद आपको ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज कर, मेल आईडी भी वेर‍िफाई हो जाएगी। 
– इस प्रक्रिया के बाद आप आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग करा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts