spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Railways Fact: यहां चली थी भारत की पहली ट्रेन, कौन सा है पहला रेलवे स्टेशन, जानिए पूरी खबर

Indian Railways: देश के लाखों लोग रोज रेल में सफर करते हैं और अब रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रहा है। रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे प्रयासरत है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। भारतीय रेलवे (Indian Railway) में प्रतिदिन ढाई करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं। आपको बता दें, भारत में रेल की शुरुआत मई 1853 में हुई थी। आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट बताते हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। 

 
भारत की पहली ट्रेन 

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे भी है, जो हर रोज ढाई करोड़ से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचती है। भारत में रेल की ऑफिशियल तौर पर शुरुआत तो 1853 में हुई थी, लेकिन भारत की पहली ट्रेन 1837 में रेड ह‍िल्‍स से चिंताद्रिपेट पुल तक 25 किमी की दूरी पर चली थी। इस ट्रेन का क्रेडिट सर आर्थर कॉटन को दिया गया था। इसके बाद भारत में सार्वजनिक रूप से पहली ट्रेन (First Train) 16 अप्रैल 1853 में बोरी बंदर (मुंबई) और ठाणे के बीच चली थी। इस ट्रेन में पहली बार 400 लोगों ने सफर किया था। जिस दिन ये ट्रेन चली थी उस दिन भारत में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। 

भारत का सबसे लंबा रेलवे रूट

भारतीय रेलवे का देश में सबसे लंबा रेलवे रुट (Railway Root) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक है, जिसकी लंबाई लगभग 4,286 किमी है। इस रुट पर विवेक एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती है, जो इस सफर को तय करने में 82 घंटे 30 मिनट का समय लेती है। इस ट्रेन का देश के 57 स्टेशन पर स्टॉप है।

भारत का पहला रेलवे ट्रैक 

भारत का पहला रेलवे ट्रैक (First Railway Track) 21 अगस्त 1847 को बनाया गया था, इसकी लंबाई 56 किमी थी। देश के पहले रेलवे ट्रैक का निर्माण जेम्स जॉन बर्कले ने कराया था, एक चीफ इंजीन‍ियर थे। इसी ट्रैक पर भारत की पहली ट्रेन 1853 में दौड़ी थी।  

भारत का सबसे बड़ा जंक्शन 

देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन (Railway Junction) मथुरा रेलवे स्टेशन है, जहां सात रेलवे ट्रैक है। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख शहरों से कनेक्ट है और यहां स्टेशन पर 10 प्लेटफॉर्म मौजूद है, जहां से हर दिन देश के अलग-अलग शहरों में ट्रेन जाने के लिए गुजरती है।  

भारत का पहला रेलवे स्टेशन 

भारत का पहला रेलवे स्टेशन (First Railway Station) मुंबई के बोरी बंदर में बनाया गया था, जहां से 1853 में देश की पहली ट्रेन बोरी बंदर से ठाणे के बीच चली थी।  1888 में इसी स्टेशन को विक्टोरिया टर्मिनस नाम दिया गया था। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts