spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Indian Railways News: भारत की सबसे लंबी ट्रेन को लेकर रेलवे ने जारी किया बड़ा अपडेट, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

    Vivek Express Train: भारत में ज्यादातर लोग हर रोज ट्रेन में यात्रा करते हैं और ट्रेन में सफर करना अन्य व्हीकल के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी होता है। वहीं, यात्रियों के लिए लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए भी सबसे बेहतर ऑप्शन ट्रेन ही है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और आये दिन रेलवे अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैं, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकें। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भारत की सबसे लंबी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) की टाइमिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जो डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक जाती है। 

    विवेक एक्सप्रेस को लेकर क्या है नया अपडेट

    देश की सबसे लंबी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी (Dibrugarh to Kanyakumari) तक दो दिन शनिवार और रविवार को चलती है, लेकिन अब रेलवे ने इसके समय में बदलाव कर इस ट्रेन को 4 दिन चलाने का फैसला किया है। 11 मई 2023 से विवेक एक्सप्रेस हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ जाएगी और 27 मई 2023 से हर शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को डिब्रूगढ़ से चलकर कन्याकुमारी तक जाएगी। विवेक एक्सप्रेस ट्रेन में 22 कोच हैं जिसमें एक एसी टू टियर, 4 एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास और 1 पैंट्री कार भी शामिल हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में 2 पावर कम लगेज और 3 जनरल सीटिंग भी है। 

    ये है विवेक एक्सप्रेस ट्रेन का इतिहास

    विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत की सबसे लंबी ट्रेन है, जो देश के 9 राज्यों से होकर गुजरती है। इस बीच ये ट्रेन 4189 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करती है और इस दूरी में विवेक एक्सप्रेस ट्रेन के 59 स्टॉपेज हैं। रेलवे की ओर से विवेक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 19 नवंबर 2011 को हुई थी। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts