spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

LIC Scheme: इस स्कीम में हर महीने 2 हजार का इन्वेस्ट कर मिलेगा 48 लाख से ज्यादा का रिटर्न, जानें डिटेल्स

LIC Scheme: हर इंसान जब पैसा कमाता है तो उसमे से कुछ पैसा भविष्य के लिए बचा कर रखना चाहता है ,जिसके लिए कुछ ऐसी स्कीम ढूंढता है जिसमे पैसा इन्वेस्ट करने से भविष्य में बढ़िया रिटर्न मिल सके। अगर आप भी भविष्य के लिए पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो हम आपको LIC की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताते है जिसमे आपको हर महीने केवल 2 हजार रुपये इन्वेस्ट करने होंगे और भविष्य में रिटर्न के तौर पर आपको 48 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। 

क्या है स्कीम ?
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अपने इन्वस्टर्स के लिए तरह-तरह की स्कीम चलाता रहता है,जिससे इन्वेस्टर्स को मोटा लाभ होता है। ऐसी ही एक स्कीम LIC ने निकली है जिसका नाम प्‍लान नंबर 914 है। LIC भारत में दशकों से अपनी सेवाएं दे रही है और लोगों का विश्वास भी  LIC पर बना हुआ है। इसलिए लोग इसमें पैसा इन्वेस्ट कर बढ़िया  मुनाफा कमाते है। 

क्या है इस स्कीम में खास ?
LIC की इस स्कीम में आप कम से कम 8 साल और अधिकतम उम्र 55 की आयु तक पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। इस स्कीम में आप कम से कम 12 साल और अधिकतम 35 साल के लिए अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। हालाँकि इस स्कीम के तहत आपको अपने सम एस्योर्ड अमाउंट (बीमा अमाउंट) में 1 लाख रुपये की राशि रखनी जरूरी है। 

 2 हजार के इंवेस्टमेंट पर 48 लाख रुपये
LIC की प्लान नंबर 914 स्कीम के तहत अगर कोई व्यक्ति 18 साल की आयु में ये पॉलिसी लेता है तो उसे भविष्य में 10 लाख रुपये बीमे के रूप में मिलेंगे। अगर 35 साल के लिए इस स्कीम को लेते है तो  24391 रुपये सालाना देने होंगे। इसके अलावा अगर कोई हर महीने 2079 रुपये किस्त देना चाहता है तो उसे 35 साल बाद 48 लाख 40 हजार रुपये का रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts