spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Investment Tips: PPF, EPF, GPF में कौन है इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन, जानिए कहा मिलेगा तगड़ा रिटर्न

    Investment Plan: आज के समय में इन्वेस्टमेंट के कई ऑप्शन है, जिनमें आपको इन्वेस्ट करने पर बढ़िया रिटर्न मिलता है। इन्वेस्टमेंट के कई ऑप्शन ऐसे होते हैं, जिनमें इन्वेस्ट करने पर रिस्क रहता है। वहीं, आज हम आपको इन्वेस्टमेंट (Investment Plan) के कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बताते हैं, जिनमें इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और साथ में रिटर्न भी बढ़िया मिलता है। इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन में PPF, EPF और GPF शामिल हैं। 

    PPF Login

    अपने भविष्य के लिए अगर आप भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए कई ऑप्शन है, जिसमें PPF, EPF और GPF शामिल हैं। वहीं, कुछ निवेश बहुत ही रिस्क भरें होते हैं, जिनमें पैसा डूबने का दर रहता हैं। आज हम आपको बताते हैं कि PPF, EPF और GPF में कौन सा ऑप्शन बेस्ट है ?

    General Provident Fund

    इन्वेस्टमेंट के लिए सामान्य भविष्य निधि (GPF) एक बचत के लिए सह-सेवानिवृत्ति योजना एक सरकारी योजना है। इस योजना में गैर-सरकारी कर्मचारी अपना खाता नहीं खुलवा सकते हैं। ऐसे में पीपीएफ और जीपीएफ के बीच एक बड़ा अंतर होता है, जीपीएफ में सरकारी कर्मचारी अपनी इनकम का एक हिस्सा इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। जीपीएफ में जमा राशि को कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद निकल सकते हैं और इस पर 7.1% कि दर से ब्याज मिलता है। 

    Public Provident Fund

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में कोई भी व्यक्ति भविष्य के लिए इन्वेस्ट कर सकता है। पीपीएफ में हर तीन महीने में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। आपको बता दें, वित्त वर्ष 2022 के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1% निर्धारित की गई है। पीपीएफ योजना के तहत ब्याज की गणना एक महीने में पांचवें दिन के लास्ट में दिखाई गई राशि और उसके आखिरी दिन के बीच बाकी रकम पर बेस है। 

    Employees Provident Fund

    कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) भी एक सेवानिवृत्ति-सह बचत योजना है। ईपीएफ में जीपीएफ के मुकाबले 20 से अधिक कर्मचारियों वाले संगठन में काम करने वालों के लिए एक ईपीएफ जरूरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा राशि पर ब्याज मिलता है, जो सरकार ने  8.5% तय किया है। ईपीएफ खाते में हर महीने ब्याज की रकम साल के आखिर में ईपीएफ खाते में भेजी जाती है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts