spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IRCTC:भारतीय रेलवे ने दिया झटका, इन ट्रेनों का बढ़ा किराया, चेक लिस्ट

    IRCTC: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को झटका देते हुए ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है. रेलवे ने नया टाइम टेबल जारी करने के बाद करीब 130 ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की है। टिकटों की बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। यानी अब इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए आपको अधिक किराया देना होगा। रेलवे ने 1 अक्टूबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया है, जिसमें करीब 130 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट कैटेगरी में डाल दिया गया है, जिसके बाद इन ट्रेनों के किराए में इजाफा किया गया है.

    इन ट्रेनों का बढ़ा किराया रेलवे ने टाइम टेबल में बदलाव कर करीब 500 मेल एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ा दी है. वहीं करीब 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा दिया गया है। इन ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा मिलते ही इसका किराया बढ़ा दिया गया है। दरअसल, रेलवे की सुपरफास्ट ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से ज्यादा है। रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि देशभर में चलने वाली 130 मेल एक्सप्रेस का किराया बढ़ाया जा रहा है.

    रेलवे ने 56 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलने वाली ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा दिया है। जबकि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनों आदि जैसी प्रीमियम ट्रेनों की गति 70-85 किमी प्रति घंटे है। जिन 130 ट्रेनों का किराया और उनकी क्लास बदली गई थी, उनके लिए अब आपको 1 अक्टूबर से उन ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर ज्यादा खर्च करना होगा।

    अगर ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की बात करें तो इसके मुताबिक इन ट्रेनों के एसी-1 और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, एसी-2-3 टियर, चेयर कार के किराए में 45 रुपये और स्लीपर कोच के लिए 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts