IRCTC: अगर आप भी किसी के साथ ग्रुप में टिकट बुक करते है तो एक ही PNR से आप कई टिकट बुक करा सकते है। इसके लिए आपको यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन अगर अचानक कोई एक टिकट कैंसिल कर दे तो क्या होगा। अगर एक ही PNR पर कई यात्रियों के टिकट बुक है तो कैसे एक टिकट को कैंसिल करे हम आपको बताते है।
Online करना होगा टिकट कैंसिल
अगर आपने टिकट की बुकिंग रेलवे के काउंटर से कराई है तो आपको टिकट कैंसिल के लिए भी काउंटर पर ही जाना होगा। इसके अलावा अगर अपने रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) से टिकट बुकिंग की है तो आसानी से घर बैठे आप रेलवे की वेबसाइट से टिकट कैंसिल करा सकते है। ग्रुप टिकट में से एक टिकट कैंसिल करने को पार्शियल कैंसिलेशन कहा जाता है। सिंगल टिकट कैंसिल करने के लिए आपको रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग-इन होगा। आईआरसीटीसी की ओर से चार्ट बनने तक कंफर्म टिकट को कैंसिल करने की सुविधा देता है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट आपको ऑनलाइन की कैंसिल ही करना होगा।
कैसे कैंसिल करें टिकट?
ऑनलाइन टिकट कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।
उसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर साइन-इन ऑप्शन पर क्लिक करें। ‘
इसके बाद ई-टिकट को कैंसिल करने के लिए, “माई ट्रांजैक्शन” पर जाना होगा।
My Account मेन्यू के द्वारा Booked Ticket History लिंक पर जाकर क्लिक करें और अपने बुकिंग टिकट पर क्लिक करें।
उसके बाद जिस टिकट को कैंसिल करना है उसे सेलेक्ट कर कैंसिल ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब यात्री के नाम के चेक बॉक्स में “कैंसिल टिकट” पर क्लिक करें और कैंसिलेशन के लिए कंफर्मेशन पॉप पर क्लिक करें।
टिकट कैंसिल करने पर रेलवे केंसिलेशन चार्ज काटकर बाकी का पैसा आपको रिफंड हो जायेगा।
टिकट के केंसिलेशन का कन्फर्मेशन एसएमएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जायेगा।