spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IRCTC: ट्रेन में पैसे देकर टिकट बनवा सकेंगे यात्री, POS मशीन को अपग्रेड कर रेलवे ने शुरू की ये सेवा

    नई दिल्ली। भारतीय ट्रेनों में हमने अक्सर देखा है कि किसी ना किसी बोगी में 5-7 ऐसे रेल यात्री मिल जाते हैं जिनके पास टिकट नहीं होता और वो मुफ्त में ही सफर का आनंद लेते हुए सफर करते रहते हैं। वहीं, जब वह किसी रेलवे अधिकारी की गिरफ्त में आ जाते हैं तो उन्हें मजबूरी में अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है और एक बड़ा फाइन हर हाल में भरना पड़ता है। ऐसे स्थिति में वो भी लोग इसका शिकार हो जाते हैं जिन्हें इमरजेंसी में कहीं जाना होता है और वे टिकट लेना भूल जाते हैं और बाद में उन्हें भी फाइन भरना पड़ता है। यात्रियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अब बहुत ही बढ़िया सर्विस मुहैया करा रही है जिसके माध्यम से आप चलती ट्रेन में डेबिट कार्ड से टीटी को टिकट का जुर्माना व टिकट अपग्रेडेशन चार्ज दे सकेंगे।

    Digital Jyot: A tribute to the heroes!

    Let’s remember the sacrifices & contribution of our freedom fighters, by igniting the Digital Jyot.
    Pay your tribute to those who gave their lives for our nation’s independence.

    Visit now:https://t.co/GxeTaTCKyL pic.twitter.com/kRcts8pPYE

    — Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 23, 2022

    पीओएस मशीन को अपग्रेड कर उसमें अब 4G सिम लगा रही है भारतीय रेलवे 

    भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को डिजिटल भुगतान (कार्ड से भुगतान) की सुविधा मुहैया कराने के इरादे से टीटी के पास मौजूद पीओएस (Point of Sale – POS) मशीन को अपग्रेड कर उसमें अब 4G सिम लगा रही है। इससे पहले टीटी के पास 2जी सिम वाली मशनी होती थी जिससे डिटिल पेमेंट नहीं होता था लेकिन अब भारती रेलवे ने पूरे हिंदुस्तान में करीब 36 हज़ार से अधिक मशीनों में 4 सिम लगा दिया है जिससे रेल यात्रियों से जुर्माना के तौर पर या अतिरिक्त किराए का डिजिटल भुगतान कार्ड से कराया जा सकें।

    शताब्दी राजधानी के रेलवे स्टाफ को अपग्रेडेड मशीन पहले ही दी गई है

    रेलवे में सफर करने वाले उन यात्रियों के लिए इस मशीन का सबसे ज्यादा फायदा होगा जिनके पास जुर्माना भरने के लिए मौजूदा कैश नहीं होता ऐसे स्थिति में वह पीओएस मशीन के ज़रिए कार्ड से जुर्माना भर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन रेलवे ने शताब्दी ट्रेन व सुपरफास्ट राजधानी के रेलवे स्टाफ को अपग्रेडेड मशीन पहले ही दी है। वहीं, अब एक्सप्रेस ट्रेनों के टीवी को भी या मशीन है दी जाएंगी अगले कुछ महीनों में सभी मशीनों में 4जी सिम लगा दिया जाएगा।

    Also Read: 100 के नोट पर लिखा 786 नंबर, तो तुरंत 3 लाख रुपए में यहां बेचें, जानें बेचने का आसान तरीका
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts