spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Personal Loan पर आपका बैंक भी वसूल रहा Hidden Charge? तुरंत करें पता

Personal Loan Hidden Charges : पर्सनल लोन लेना आज के समय में कुछ मिनटों का काम है। इसके लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए जिसके बाद कोई भी बैंक बड़ी ही आसानी से आपको पर्सनल लोन दे देगा है। बता दें कि अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से पर्सनल लोन पर ब्याज दर भी ज्यादा होती है। लेकिन कई बार कुछ बैंक और एनबीएफसी कंपनियां पर्सनल लोन पर हिडन चार्ज वसूलती हैं। जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे कि पर्सनल लोन में कौन-से हिडन चार्ज लगते हैं?

प्रोसेसिंग फीस

पर्सनल लोन में लगने वाला सबसे आम हिडन चार्ज प्रोसेसिंग फीस है। पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस 0.5 प्रतिशत से लेकर 2.5 प्रतिशत तक होती है। पर्सनल लोन लेने से पहले आप प्रोसेसिंग फीस के बार में पूरी जानकारी ले लें।

प्रीपेमेंट चार्ज

पर्सनल लोन की समय अवधि पूरी होने से पहले देने पर बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से प्रीपेमेंट चार्ज लिया जाता है। ये फीस के रूप में होता है जो कि लोन की राशि का कुछ प्रतिशत होता है। आपको प्रीपेमेंट जैसे हिडन चार्ज से बचना चाहिए। कई बैंक पर्सनल लोन पर जीरो प्रीपेमेंट चार्ज भी वसूलते हैं।

ऑर्जिनेट फीस

ऑर्जिनेट फीस भी एक प्रकार का हिडन चार्ज है। यह लोन जारी करते समय कुछ बैंकों की ओर से वसूला जाता है। आमतौर पर ये एक निश्चित राशि होती है। पर्सनल लोन लेते समय हमेशा देखना चाहिए कि बैंक कही आप से ऑर्जिनेट फीस तो नहीं ले रहा है।

एप्लीकेशन फीस

पर्सनल लोन में लिए जाने वाले हिडन चार्ज में एप्लीकेशन फीस भी एक है। कई बार लोन मंजूर होने के बाद बैंक और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से एप्लीकेशन फीस वसूली जाती है।

क्रेडिट स्कोर चेक फीस

पर्सनल लोन देने से पहले बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। इसकी फीस भी कुछ वित्तीय संस्थाओं की ओर से लोन में जोड़ दी जाती है। इस तरह की फालतू फीस लोन का बोझ बढ़ाती हैं।

Hidden Charge कर कैसे करें पता?

पर्सनल लोन (Personal Loan Hidden Charges) लेने के बाद आप बैंक से लोन की फैक्ट शीट की मांग कर सकते हैं। फैक्ट शीट में उन सभी चार्जेस का ब्यौरा होता है जो बैंक द्वारा वसूले जा रहे होते हैं। आप बैंक से बातचीत करके हिडन चार्जेस को आसानी से हटवा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts