spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को सरकार ने दी खुशखबरी, अब खाते में आएंगे इतने रुपये

Jandhan Accountholder: जनधन खाताधारकों को खुशखबरी देते हुए सरकार ने ऐलान किया है, जिसके बाद अब खाताधारकों के खाते में 10,000 रुपये मिल सकते हैं। अगर आपने भी केंद्र सरकार की  जनधन स्कीम में खाता खुलवा रखा है तो आपको सरकार की इस सुविधा का लाभ मिल सकता है। मोदी सरकार ने अब जनधन खाताधारकों को बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। 

क्या है सरकार का ऐलान 
अगर आपने भी जनधन योजना के तहत अपना जीरो बैलेंस खाता खुलवाया है, तो अब सरकार की ओर से आपको 10,000 रुपये मिल सकते हैं। आपको बता दें, सरकार जनधन खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे रही है, जिसके अंतर्गत आपको 10,000 रुपये मिलेंगे। 

पहले 5 हजार रुपये थी ये राशि 
केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाते पर पहले  5 हजार रुपये मिलते थें, जिसे अब सरकार ने बढाकर 10 हजार कर दिया है। जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका इस योजना में खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना जरूरी है। अगर आपका खाता 6 महीने से कम का है तो आपको केवल 2 हजार रुपये तक की ही ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ मिल सकता है।

कैसे खुलवाए जनधन खाता 
जनधन योजना के तहत आप खाता पब्लिक सेक्टर बैंक में खुलवा सकते हैं। वहीं, आप प्राइवेट बैंक में भी जनधन योजना का खाता खुलवा सकते हैं। जनधन खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित नो योर कस्टमर (KYC) की जरूरत को पूरा करने वाले सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसके अलावा सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अध‍िकारी के सामने अपने हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा करना होगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts