spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kisan Samman Nidhi: 12 वीं किस्त भेजने से पहले सरकार ने दी किसानों को बड़ी खुशखबरी, लिया ये बड़ा फैसला

Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12 वीं किस्त अब बहुत जल्द किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाली है ,लेकिन सरकार ने उससे पहले किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है ,सरकार की ओर से रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने की भी मंजूरी जल्द मिल सकती है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार17 अक्टूबर को पीएम मोदी किसानों के खाते में पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में क‍िस्‍त का पैसा ट्रांसफर करेंगे। 
 
9 प्रत‍िशत तक बढ़ सकता है न्यूनतम समर्थन मूल्य 
बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट और सीसीईए (CCEA) की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के बढ़ाए जाने की भी उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार रबी की फसलों के  MSP को बढ़ाकर 9 प्रत‍िशत तक कर सकती है। आपको बता दें, इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत तुअर, उड़द और मसूर दाल की खरीद ल‍िमि‍ट को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर द‍िया था,जबकि इससे पहले ये आंकड़ा 25 प्रत‍िशत ही था।

10 करोड़ क‍िसानों के खाते में आएगी 12वीं क‍िस्‍त
आपको बता दें, पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत देश के लगभग 10 करोड़ क‍िसानों के खाते में इस योजना की 12वीं क‍िस्‍त सरकार 17 और 18 अक्‍टूबर को ट्रांसफर कर सकती है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी कुछ क‍िसानों से कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान भी मुलाकात भी करेंगे। पीएम किसान योजना की 11वीं क‍िस्‍त सरकार ने किसानों के खाते में 31 मई को ट्रांसफर की थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts