spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    LIC Schemes: इस स्कीम में हर महीने 233 रुपये के इन्वेस्ट से आपको मिलेगा 17 लाख का रिटर्न, पढ़ें खबर

    LIC schemes: भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को समय-समय पर इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतरीन स्कीम देता रहता है जिसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट में भी ग्राहक को जबरदस्त रिटर्न मिलता है। LIC की स्कीम हर वर्ग के ग्राहकों के लिए होती है। LIC में पैसा इन्वेस्ट कर भविष्य के लिए पैसा आसानी से बचाया जा सकता है। अगर आप अपने भविष्य के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो LIC की इस स्कीम के तहत अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। LIC की जिस पॉलिसी के बारे में हम बात कर रहे है ,उसके लिए आपको हर महीनें मात्र  233 रुपये जमा करने होंगे और रिटर्न के तौर पर 17 लाख की मोटी रकम हासिल कर सकते है। 

    एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी 
    एलआईसी की ये जीवन लाभ 936 नाम की नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। एलआईसी की इस पॉलिसी का बाजार के उतर-चढ़ाव कोई फर्क नहीं पड़ता। इस स्कीम के तहत पैसा इन्वेस्ट करने से ग्राहक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इस स्कीम का प्लान लिमिटड प्रीमियम प्लान है ,जिसे बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

    क्या है स्कीम की खासियत?
    एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी लाभ और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है। यानी इस स्कीम के तहत पैसा इन्वेस्ट करने पर लाभ के साथ-साथ आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। जिसका आप भविष्य में कभी भी लाभ ले सकते है। एलआईसी की ये पॉलिसी से 59 साल की उम्र के लोगों के लिए है। इस पॉलिसी की समयावधि 16 से 25 साल तक के लिए होती है। 
    इस स्कीम के तहत कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा। एलआईसी की इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद लोन की सुविधा भी मिल सकती  है। 

    नॉमिनी को मिलेगा बेनीफिट 
    एलआईसी की इस स्कीम को लेने के बाद अगर किसी पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले होती है और उसने स्कीम के सारे भी जमा किये हुए है तो उसका लाभ पॉलिसी के लिए नॉमिनी को दिया जायेगा। नॉमिनी को मृत्यु बेनीफिट के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस दिया जायेगा। यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि भी दी जाएगी।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts