spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

LPG Price Updates: नए साल पर ग्राहकों को मिलेगी खुशखबरी, रसोई गैस की कीमत हो सकती है कम, जानें क्या है अपडेट

LPG Price Latest Updates: बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी आसमान छू रही है। जुलाई 2022 के बाद से अब तक वैश्विक बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में 30 प्रतिशत की कमी आ चुकी है। वहीं, एलपीजी सिलेंडर अभी भी बहुत महंगा है, देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1056 रुपये है। अब उम्मीद लगाई जा रही है नए साल पर एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) की कीमत कम हो सकती है और सरकार ग्राहकों को महंगाई से राहत दे सकती है। अगर सरकार एलपीजी की कीमत में कमी लाई, तो ये नए साल पर नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।  

जुलाई 2022 के बाद नहीं हुआ बदलाव

भारत में तेल और गैस का मांग और जरूरत के अनुसार पर्याप्त उत्पादन नहीं होता है, जिसके बाद इनकी पर्याप्त पूर्ति के लिए देश में तेल और गैस की सप्लाई विदेशों से की जाती है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों के उतार-चढ़ाव का असर भारत में भी होता है। भारत में सरकार ने तेल-गैस की कीमतों को तय करने का अधिकार सरकारी कंपनियों (Oil Marketing Companies) दिया हुआ है। सरकार कंपनियों ने 6 जुलाई 2022 के बाद से एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार 30 प्रतिशत तक घटे दाम

कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 85 डॉलर प्रति बैरल थी और उसी दौरान भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899 रुपये थी। उसके बाद से सरकार अब तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 150 रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है। हालांकि अंतर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल और गैस कीमतों में 30 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है और अंतर्राष्टीय बाजार में अब कच्चे तेल की कीमत घटकर 83 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है, जो अक्टूबर 2022 से भी कम है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार सस्ती कीमत में तेल और गैस खरीदने के बाद भी महंगी कीमत में बेच रही है। इसलिए अब उम्मीद लगी जा रही है कि नए दाल पर साकार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी का ऐलान कर सकती है। 

राजस्थान सरकार के दांव से बढ़ा है दबाव

आपको बता दें, राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव है, जिसको देखते हुए गहलोत सरकार ने बड़ा दांव खेला है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 1 अप्रैल 2023 से लोगों को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये (LPG Price) में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। आपको बता दें, मौजूदा समय में जयपुर में एलपीजी सिलेंडर 1056 रुपये में मिल रहा है। गहलोत के ऐलान के बाद राजस्थान में एलपीजी गैस आधे से भी कम दाम में मिलेगी। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts