spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Palm Oil: घरेलू ताड़ की खेती से घटेगी आयात निर्भरता, 28 लाख टन अतिरिक्त पाम तेल का उत्पादन होने की उम्मीद

    Palm Oil: घरेलू ताड़ की खेती को प्रोत्साहन देने से ताड़ के तेल के आयात में 30 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है। दरअसल, सरकार ने ताड़ की खेती को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय तेल मिशन शुरू किया है, जिसके लिए 11 हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है. इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 8844 करोड़ रुपये होगी। मिशन की सफलता से 2030 तक 2.8 मिलियन टन अतिरिक्त पाम तेल का वार्षिक घरेलू उत्पादन होगा। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 3.5 लाख टन हेक्टेयर क्षेत्र में ताड़ के बागान हैं।जबकि राष्ट्रीय तेल मिशन के तहत वर्ष 2025-26 तक ताड़ की खेती के रकबे को बढ़ाकर 6.5 लाख हेक्टेयर करना है। मिशन की शुरुआत पिछले साल हुई थी।

    भारत 56 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न आयात करता है
    भारत सालाना खाद्य तेलों की कुल खपत का 56 प्रतिशत से अधिक आयात करता है। कुल आयात किए जाने वाले खाद्य तेलों में अकेले पाम तेल की हिस्सेदारी 80 लाख टन है। जबकि पाम तेल का घरेलू उत्पादन महज पांच लाख टन है। राष्ट्रीय तेल मिशन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2030 तक हमारे घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे पाम तेल के आयात में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आएगी।

    मिशन के तहत, अगले दो से तीन वर्षों के दौरान पूर्वी तटीय राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, त्रिपुरा और मिजोरम में ताड़ की खेती के तहत क्षेत्र में वृद्धि होगी। इन राज्यों में लगाए जा रहे ताड़ के पौधों को फलने में चार से पांच साल लग सकते हैं। खाद्य तेल का घरेलू उत्पादन कुल आवश्यकता का 44 प्रतिशत है। कुल घरेलू उत्पादन में सरसों का सबसे अधिक 40 प्रतिशत, सोयाबीन का 24 प्रतिशत और मूंगफली का सात प्रतिशत हिस्सा है।

    निजी क्षेत्र की कंपनियां निभा रही हैं प्रमुख भूमिका
    निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां गोदरेज, एग्रोवेट, पतंजलि फूड्स और 3एफ ऑयल पाम एग्रोटेक इंडस्ट्रीज मिशन के इस मिशन में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। मिशन में सालाना 11 हजार हेक्टेयर में ताड़ के तेल के पौधे लगाए जा रहे हैं। गोदरेज एग्रोवेट आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, तमिलनाडु और ओडिशा में सक्रिय है।जबकि त्रिपुरा राज्य सरकार ने मिशन के तहत ही ताड़ की खेती के लिए पतंजलि फूड्स के साथ करार किया है। हैदराबाद स्थित 3एफ ऑयल पाम ने असम और अरुणाचल में अपने परिचालन का विस्तार किया है।

    हेल्थ की समस्याओ से छुटकारा पाना है तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

    Also Read: Skin Care Tips : ये 5 चीज़ें बनाये रखेंगी आपके चेहरे को झुर्रियां मुक्त, दिखोगे हमेशा खिले खिले, तुरंत बदले Diet Plan

    Also Read: Know Your Skin Type: त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए कैसे पता करें स्किन टाइप, ये है आसन तरीका

    Also Read: Skin After Shaving: क्या आपका चेहरा भी शेविंग के बाद पड़ जाता है काला, तो अपनाएं ये टिप्स लड़कियां हो जाएंगी इंप्रेस

    Also Read: White Hair Problem: इन 3 घरेलू चीजों से कभी नहीं होंगे सफेद बाल, समय बर्बाद न करें

    Also Read: White Teeth Home Remedies Tips: किचन में रखी ये चीज आपके पीले दांत को करेगी सफेद, पायरिया में भी फायदेमंद

    Also Read: कान का संक्रमण बन सकता है खतरे की घंटी, आज ही आजमाएं ये इलाज और पाएं समस्या से निजात

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts