spot_img
Tuesday, October 15, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पेटीएम को लगा एक और झटका, Paytm Payments Bank के डायरेक्टर ने पद से दिया इस्तीफा

Paytm Payments Bank: पेटीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के बैन करने की कार्रवाई के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। रविवार को जहाँ एक ओर सरकार ने पेटीएम के चीन के साथ रिश्तों पर जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी ओर कंपनी के डायरेक्टर ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के अनुसार Paytm Payments Bank की डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने 1 फरवरी को ही अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आरबीआई की कार्रवाई के कारण मंजू अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दिया है।

सरकार ने शुरू की जाँच

दरअसल, रिजर्व बैंक ने जनवरी के आखिरी सप्ताह में पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर पाबंदी लगा दी थी। जिसके लिए रिजर्व बैंक ने कंपनी को 29 फरवरी तक का वक्त दिया हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने पेटीएम कंपनी के साथ चीन से रिश्तों पर भी जांच भी शुरू कर दी है। बता दें सरकार पेटीएम बैंक में चीन के साथ कंपनी के विदेशी निवेश की जांच करने कर रही है।

कंपनी ने बदल दिया बिजनेस नाम

हाल ही पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स व्यवसाय का नाम बदल दिया था। पेटीएम ई-कॉमर्स से कंपनी का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स (Pi Platforms) कर दिया गया था। साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन रीटेल कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण कर लिया है। पेटीएम कंपनी में आरबीआई के बैन के बाद कई तरह के परिवर्तन देखे जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी में और भी बदलाव हो सकते हैं। वहीं एक सर्वे से निकल कर आई जानकारी से पता चलता है कि पेटीएम के ऊपर से लोगों का विश्वास कम हो रहा है। सर्वें में इस बात को स्वीकारा गया हैं कि करीब 49 प्रतिशत से ज्यादा छोटे दुकानदारों ने पेटीएम के बदले दूसरे ऐप से ग्राहकों को भुगतान करने को कह रहे है।

यह भी पढ़ें: आपके PF अंकाउट में कितने पैसे हैं जमा ? जानिए कैसे कर सकते हैं पता

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts