spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    PF Account: इन आसान स्टेप्स में अब मोबाइल से चेक कर सकते है पीएफ बैलेंस, जानिए क्या होगी प्रक्रिया

    PF Account Balance: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक स्कीम चलाई हुई है, जिसका नाम ईपीएफ है। इस स्कीम के द्वारा नौकरीपेशा कर्मचारी अपने भविष्य के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। ईपीएफ खाते पर लोगों को ब्याज भी दिया जाता है। ये ब्याज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भविष्य निधि (PF) खातों में जमा करता है। आपको बता दें, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते में इन्वेस्ट पर 8.1% की दर से ब्याज मिलता है। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के द्वारा हर साल पीएफ पर वित्त मंत्रालय के परामर्श से ब्याज दर तय की जाती है। वहीं, इस साल सरकार ने ईपीएफ खाते में इन्वेस्ट की रकम पर ब्याज में बदलाव जून में किया था। 

    पीएफ बैलेंस चेक 

    ईपीएफ खाते (EPF Account) में एक बार ब्याज की रकम जमा होने के बाद अब कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस बात का भी पता लगाया जा सकता है कि आपके पीएफ खाते में कितना अमाउंट है। आपको बता दें, ऑनलाइन या एसएमएस के द्वारा भी आप पीएफ अकाउंट में जमा रकम को चेक कर सकते हैं।  

    एसएमएस से कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस 

    – एसएमएस के द्वारा भी आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा।   
    – एसएमएस में लिखे अंतिम तीन अक्षर (ENG) को चेंज कर आप अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और गुजराती जैसी कुल 10 भाषाओं में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं। 
    – अपनी भाषा ने बैलेंस चेक करने के लिए आपको हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगू के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN लिखकर एसएमएस करना होगा। 
    – एसएमएस उस मोबाइल नंबर से भेजना होगा, जो यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर होगा। 
    – इस प्रक्रिया के बाद ईपीएफओ आपके आखिरी पीएफ अंशदान, शेष विवरण और उपलब्ध केवाईसी की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।  

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts